मधुबनी, बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ भवन में कॉ-ऑडिनेशन कमिटि आँफ ट्रेड यूनियन एण्ड एसोसिएशन का कन्वेंशन किया गया, जिसका अध्यक्षता आनंद मोहन चौधरी ने की, कन्वेंशन में किसान, मजदूर,टेम्पु चालक, सरकारी कर्मचारी, शिक्षक, बैंक, बीमा के कर्मचारी सैकड़ों संख्या में मौजूद थे। इस बैठक को संबोधित करते हुए राज्य संयोजक मंजुल कुमार दास ने कहा कि आज कर्मचारी से लेकर किसान मजदूरों पर हमला किया जाता है, सरकारी कर्मचारियों के उपर जिला प्रशासन की दमनात्मक कारवाई हो रही है, महंगाई आसमान छू रहा है, प्रधानमंत्री मोदी जी कर्मचारियों के खिलाफ निति का निर्माण कर रहा है, पब्लिक सेक्टर को बेचा जा रहा है, देश में बेरोज़गारी की फौज मोदी जी खड़ा कर दिया, लोग रोजगार के लिए भटक रहे हैं, मोदी जी बड़े पूंजीपतियों के लिए खजाना खोल दिया है और दुसरी तरफ कर्मचारियों को छंटनी किया जा रहा है। मोदी जी बैंक,बीमा, रेलवे, एयरपोर्ट सब बेचा जा रहा है, आज देश में नफ़रत की राजनीति हो रही है। संविधान, लोकतंत्र पर हमला किया जा रहा है। उन्होंने जिक्र करते हुए कहा कि मधेपुर में किसान मजदूर के आंदोलन को कुचलने का प्रयास किया जा रहा है। इन तमाम सवालों को लेकर 26,27,28 नवंबर को पटना में महापड़ाव को सफल बनाने कि अपील किया। इस बैठक में कर्मचारी संघ के जिला सचिव गणपति झा,लक्ष्मी कांत झा,मो. ईसा फुल कुमार झा, राम कुमार झा, विजय यादव,खेत मजदूर यूनियन के नेता शशिभूषण प्रसाद,किसान नेता दिलीप झा,रमन प्रसाद सिंह,प्रिती नारायण दास,श्याम सुंदर सिंह,श्याम सुंदर पासवान,मीणा प्रभात,राधा देवी सहित अन्य नेता मौजूद थे।
बुधवार, 11 अक्टूबर 2023
मधुबनी : 26 से 28 नवंबर को पटना महापड़ाव में जुटेंगे हजारों कर्मचारी : मंजुल दास
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें