इस संदर्भ में भानू यादव भारतीय कहते है कि नीतीश कुमार जी कौन सी आप ऊर्जा विभाग की बैठक कर रहे हैं, जिसमें ऊर्जा मंत्री साहेब है नहीं, काफी समय से बीमार चल रहे हैं. यही आपके बिजली विभाग का हाल है.गांवों में खूब बिजली कट रही है.स्मार्ट प्रीपेड मीटर से बिहार की जनता का जेब काटा जा रहा है.कम बिजली उपयोग करने के बाद भी एक हजार रू.की हिसाब से महीने के तीस दिनों में तीन हजार बिल जमा करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि लगता है कि सरकार स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने वालों को सब्सिडी देना बंद कर दिया गया है.और तो और अधिकांश राज्यों से अधिक दर पर बिहारियों को बिजली उपलब्ध कराया जाती है.दिन में कम और रात में अधिक चार्ज किया जा रहा है.2024 और 2025 के चुनाव में उपभोक्ता सवाल पूछेंगे. हर घर नल योजना फर्जी योजना है, सीमांचल के हिस्से में पानी की कोई दिक्कत नहीं है, फिर भी ये योजना इस इलाके में लाया गया , सीमांचल में कहीं ये योजना जमीन पर कारगर नहीं है, नेताओं और अधिकारियों ने मुख्यमंत्री साहेब इस योजना में पैसे खाये हैं, सही से जांच हो, कई की गर्दन नप जाएगी सर. जय बिहार, जय बिहार के लोग.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें