दरभंगा : "मेरा माटी मेरा देश" कार्यक्रम के अंतर्गत अमृत कलश शोभा यात्रा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 13 अक्टूबर 2023

दरभंगा : "मेरा माटी मेरा देश" कार्यक्रम के अंतर्गत अमृत कलश शोभा यात्रा

Meri-mati-mera-desh-darbhanga
दरभंगा, महाराज लक्ष्मीश्वर सिंह मेमोरियल महाविद्यालय, दरभंगा के राष्ट्रीय सेवा योजना तथा आइक्यूएसी के संयुक्त तत्वाधान में "मेरा माटी मेरा देश" कार्यक्रम के अंतर्गत अमृत कलश शोभा यात्रा, (अमृत वाटिका) एम•एल•एस•एम• कॉलेज, दरभंगा के प्रांगण से ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय मुख्यालय पहुंची। इस कलश शोभा यात्रा का उद्घघाटन महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर शंभू कुमार यादव ने किया। उन्होंने कहा आज़ादी का अमृत महोत्सव' के समापन कार्यक्रम के रूप में 09 अगस्त 2023 से "मेरी माटी मेरा देश" अभियान की परिकल्पना की गई थी। जो आज दिनांक 13 अक्टूबर 2023 को महाविद्यालय की ओर से आयोजित की गई। यह उन वीरों और वीरांगनाओं को श्रद्धांजलि है जिन्होंने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है।"मेरी माटी मेरा देश" देश की स्वतंत्रता और प्रगति की यात्रा की याद दिलाते हुए, भारत की मिट्टी और वीरता के एकीकृत उत्सव की कल्पना करता है। अपनी भूमि से जुड़कर और अपने नायकों का सम्मान करके यह कार्यक्रम राष्ट्रीय गौरव की भावना पैदा करेगा और भावी पीढ़ियों को भारत की पोषित विरासत की रक्षा करने के लिए प्रेरित करेगा। विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना पदाधिकारी डॉ विनोद बैठा ने कहा कार्यक्रम का एक मूलभूत पहलू उन सभी बहादुरों (वीरों और वीरांगनाओं) के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करना है। कलश शोभा यात्रा में भाग लेने वाले छात्र एवं छात्राओं को उन्होंने शुभकामनाएं भी दी। महाविद्यालय से विश्वविद्यालय मुख्यालय तक प्रधानाचार्य डॉक्टर शंभू कुमार यादव, विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना पदाधिकारी डॉ विनोद बैठा, स्नातकोत्तर रसायनशास्त्र विभाग के शिक्षक डॉ आनन्द मोहन झा, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ सुबोध चंद्र यादव तथा कलश शोभा यात्रा में भाग लेने वाले सभी छात्र एवं छात्राएं पहुंचे। इस मौके पर महाविद्यालय के सभी विभागाध्यक्ष, आय व्यय पदाधिकारी डॉ• अनिल कुमार चौधरी, सभी शिक्षक, शोधार्थी, छात्र एवं छात्राएं तथा शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: