मधुबनी : "मेरी माटी-मेरा देश" अभियान के तहत कार्यक्रम का हुआ आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 14 अक्टूबर 2023

मधुबनी : "मेरी माटी-मेरा देश" अभियान के तहत कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Meri-mati-mera-desh
जयनगर/मधुबनी, जिला के जयनगर शहर में "मेरा माटी-मेरा देश" अमृत कलश यात्रा कार्यक्रम के तहत नगर पंचायत जयनगर शहर के कमला रोड काली मंदिर से नेहरू युवा केन्द्र मधुबनी जिला अंतर्गत जयनगर प्रखंड के राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक मिथुन कामत एवं निशा कुमारी, अमर राय के नेतृत्व में अमृत कलश यात्रा निकाली गई। क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में व शहर में घूम-घूमकर चावल और मिट्टी हर घर से संग्रह करते हुये रैली शहर में निकाला गया और वीर शहिद नथूनी साह स्मारक प्रांगण में वीर शहिद को श्रद्धांजलि अर्पित कर समापन किया गया। इस मौके पर जिला पार्षद अंजलि मण्डल ने कहा कि मोदी जी का संदेश "मेरी माटी-मेरा देश" में मेरा भी योगदान के अंतर्गत "अमृत कलश यात्रा" में गांव व शहरों में व्यक्ति खुद आगे बढ़ चढ़कर भाग ले रहें हैं। इस दौरान "अमृत कलश" में घर-घर से पवित्र मिट्टी एकत्र की जा रही है। इसी क्रम में आज एकत्र की गई जयनगर की मिट्टी भी दिल्ली में "अमृत वाटिका" के निर्माण में उपयोग होगी। निश्चित तौर पर यह अभियान अमर बलिदानियों को सम्मान और "एक भारत-श्रेष्ठ भारत" की दिशा में सार्थक सिद्ध होगा। "मेरा माटी-मेरा देश" एक गर्म भावनाओं से भरपूर विषय है, जिसमें देशभक्ति और गर्व की भावना होती है। यह वाक्य भारत के लिए एक महत्वपूर्ण संदेश लेकर आता है, जब हम अपने देश के बारे में विचार करते हैं। देश के आजादी में अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों के सम्मान में आज विभिन्न गांवों शहरों से मिट्टी संग्रह कर अमर वाटिका में सम्मान के साथ रखा जाएगा। वहीं नगर मंडल भाजपा अध्यक्ष सूरज गुप्ता ने कहा कि मोदी जी का यही संदेश "मेरी माटी-मेरा देश" मेरा अभियान के तहत आज जयनगर शहर में घर घर से मिट्टी लेकर अमृत कलश में संग्रहित किया। देश भर की मिट्टी से नई दिल्ली में बनने वाली "अमृत वाटिका" से देशवासियों को भारत की समृद्ध विरासत पर गर्व करने की प्रेरणा मिलेगी। वही भाजपा के नेता निलेश सिंह ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र द्वारा चलाए जा रहे "मेरी माटी-मेरा देश" प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान मे देश भर में चलाए जा रहे इस कार्यक्रम के लिए अभार जताया। उन्होंने कहा कि आज तक स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार को किसी भी सरकार ने सम्मान देने का काम नहीं किया, लेकिन मोदी सरकार ने पूरे देश के स्वतंत्रता सेनानियों के घर से मिट्टी लेकर दिल्ली में कर्तव्य पथ के पास अमृत वाटिका बनाकर वहां अमृत कलश मे उस मिट्टी को रखा जाएगा और वहां शिलापट्ट मे उनका नाम अंकित किया जाएगा। वहीं, भाजपा नेता रामजी गुप्ता ने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य आम लोगों में देश व मातृभूमि की सेवा का जज्बा पैदा करना और राष्ट्र रक्षा के लिए आगे आने हेतु प्रेरित करना है। वहीं, इस मौके पर नेहरू युवा केन्द्र टीम मेंबर मुकेश यादव ने कहा कि चन्दन है इस देश की माटी, महिमा बड़ी इसकी महान है। इसकी रक्षा में ना जाने हुए अपने वतन के खातिर कितने कुर्बान हैं। "मेरी माटी-मेरा देश" अभियान के तहत घर-घर जाकर ‘अमृत कलश’ में मिट्टी व चावल संग्रहित किया जा रहा है। घर-घर से मिल रहे चुटकी भर मिट्टी, ढेर सारा आशीर्वाद व रैली में उमड़े जनसैलाब का सहभागी लोग स्वयं बन रहे हैं, जो विकसित भारत का संकल्प है। वहीं इस मौके पर एसएसबी के एसआईजीडी विकास दिवान ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र द्वारा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत मिट्टी संग्रह करने के लिए हम एसएसबी के लोगों ने भी इस अमृत कलश यात्रा को लेकर रैली में आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत "मेरी माटी-मेरा देश" अभियान के तहत हम 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर के जवानों ने "मेरी माटी-मेरा देश" अभियान के तत्वावधान के तहत निकाले गये भव्य रैली में भाग लिया। 48वीं वाहिनी के निर्देशानुसार वाहिनी की सभी बाह्य सीमा चौकियों पर भी रैलीयों का आयोजन किया गया और जवानों के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भी इस यात्रा में शामिल होकर देश हित में एकता का प्रतीक बन मिशाल कायम किया। 48वीं जयनगर व 18वीं अर्राहा वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर के कार्य क्षेत्र मे "मेरी माटी-मेरा देश" थीम के तहत रैली का आयोजन किया गया एवं गाँव के घर-घर जाकर मिट्टी अथवा चावल का संग्रहण किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान तिरंगे झंडे के साथ ज्यादा से ज्यादा स्थानीय स्कूली बच्चों, महिलाओं, पुरुषों को शामिल किया गया साथ ही पीए सिस्टम पर देशभक्ति गाने चलाकर भव्यता के साथ कार्यक्रम किया गया। वहीं महिलाओं ने घरों से मिट्टी व चावल कलश में डाल कर यात्रा में शामिल लोगों का उत्साह बढ़ाया। इस कार्यक्रम में मुकेश यादव, जिला पार्षद अंजली कुमारी मंडल, सविता कुमारी, राजीव रंजन, निलेश सिंह, अमर राय, बिक्की यादव, रामभरोस, मेघा, अंशु, शिवानी, अंकित, सुरज गुप्ता, सुधीर महतो समेत एसएसबी के राजेश कुमार, राजेन्द्र , रसिद एम, पवार शिवाजी, कमलेश, प्रविन्द्र सिंह, सुनिता वर्मा, श्रीलता, ज्योति एवं दर्जनों लोग सम्मिलित हुए।

कोई टिप्पणी नहीं: