सीहोर : माता चारो लोको मे प्रथम पूजनीय है : पंडित बाबूदास बैरागी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 20 अक्तूबर 2023

सीहोर : माता चारो लोको मे प्रथम पूजनीय है : पंडित बाबूदास बैरागी

Pandit-babudas-bairagi
सीहोर। नव युवा दुर्गा उत्सव समिति के द्वारा मंडी क्षेत्र के जनता कालोनी में बने दुर्गा पंडाल में प्रतिदिन सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे है। इसी के साथ ही समिति द्वारा सात दिवसीय देवी भागवत पुराण का आयोजन भी किया जा रहा है। गुरूवार को कथा के चौथे दिवस आयोजित हुई देवी भागवत पुराण में कथा वाचक पंडित बाबूदास बैरागी ने मां दुर्गा के विभिन्न रूपों का कथा के रूप में वर्णन किया। श्री बैारागी ने बताया कि शारदीय नवरात्रि का चौथा दिन मां कूष्मांडा को समर्पित है। मां कूष्मांडा की आठ भुजाएं है, जिनमें चक्र, गदा, तीर, अमृत कलश, धनुष, कमंडल और कमल सुशोभित है। मान्यता है किी मां कुष्मांडा देवी की पूजा करने से कष्ट रोग, दुख और संताप का नाश हो जाता है। आगे कहा कि लंका पति रावण के पाप बढ़ने लगे तो मर्यादा पुरषोत्तम श्री राम के रूप मे भगवन विष्णु ने अवतार लिया। और 14 वर्ष का वनवास भोगने वन मे चले गए। जब वन में सीता माता ने जैसे ही लक्ष्मण रेखा पार करने के लिय रेखा पार करने के लिय पैर रखा। सभी देवी देवता प्रसन्न हो गए। संत मुनि प्रसन्न हो गए। क्यों की सभी को रावण का अंत करीब नजर आ रहा था। इसके बाद भगवान श्री राम ने माता सीता के सहयोग से दुराचारी रावण का अंत किया। कथा में आगे श्री बैरागी ने मां शब्त का वर्णन करते हुए बताया कि भगवान श्री कृष्ण ने 11 साल 11 महीने 11 दिन मां यशोदा के यहां रहे और भोजन माता यशोदा के हाथ से खाया। फिर 8 पटरानी होने के बावजूद माता देवकी के हाथ से ही बना भोजन किया। माता की महिमा अपरम पार है, क्यों की शास्त्रों में भी मां की ममता का वर्णन कई बार आता है, इस संसार में केवल माता ही है जो अपनी पूरी ममता और स्नेह अपने पुत्र पर निस्वार्थ रूप से लुटाती है। इसी लिए माता चारो लोक में परम पुज्यनिय है। शुक्रवार को आयोजित हुई कथा में जयपुर राजस्थान से आए श्रद्धालु भी शामिल हुए। और संगीतमय भजनों पर जमकर नृत्य किया। कथा समापन पर कथा में शामिल हुए श्रातोओं को खीर का प्रसाद वितरण किया गया। समिति सदस्यों ने कथा में शामिल हुए श्रोताओं का पुष्प वर्षा कर  स्वागत किया। इस दौरान अनिल वर्मा, नितिन राठौर, अशोक गौर, मनीष सोनी, गोलू सोनी, रजत मालवीय, आकाश राठौड़, पिंटू राठौर, सुनील राठौड़ उपस्थित सहित नव युवा दुर्गा उत्सव समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: