मधुबनी : RJD की सरकार होगी तो बिहार में लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ेगा ही - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 12 अक्टूबर 2023

मधुबनी : RJD की सरकार होगी तो बिहार में लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ेगा ही

  • मधुबनी में बैंक लूटने की कोशिश, प्रशांत किशोर बोले

Prashant-kishore-attack-rjd
मधुबनी : रहिका थाना क्षेत्र के अंतर्गत कपलेश्वर स्थान स्थित केनरा बैंक लूटने की कोशिश की गई। बैंक मैनेजर ने हिम्मत कर चोरी रोकने का प्रयास किया, तो लुटेरों ने पिस्टल निकाल लिया। उसके बाद मैनेजर ने दिलेरी दिखाते हुए पिस्टल छीना। जब बैंक लुटेरे वहाँ से भागने लगे तो लोगों ने दो लुटेरों को पकड़ लिया और दो लुटेरे भागने में सफल हो गए। इस मामले में बैंक कर्मचारी को गोली लगने की बात बताई जा रही है। लगातार बिहार में हो रहे लूट की घटनाओं को लेकर जब पत्रकारों ने जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर से सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि जबसे महागठबंधन की सरकार बनी है तबसे लोगों के मन में आशंका थी कि लॉ एंड ऑर्डर बिहार में बिगड़ेगा। धीरे-धीरे ये दिख भी रहा है। बीते 3-4 महीनों से लोगों की आशंका सही होती दिख रही है। बड़ी तादाद में लोगों का मर्डर, अपहरण और डकैती जैसी घटनाएं हो रही हैं। प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ गया है, पिछले साल महागठबंधन की सरकार बनी और जब राज्य में RJD की सरकार होगी तो बिहार में लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ेगा ही इसमें कोई दो राय नहीं है। 


कांट्रेक्ट किलर को अपने कैबिनेट में जगह देंगे, तो लॉ एंड ऑर्डर की दशा बिगड़ेगी नहीं तो क्या होगी

प्रशांत किशोर ने कहा कि मैं अपना एक अनुभव बता रहा हूं 2015 में जब बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी थी तब चार ऐसे मंत्री रहे जिनका नाम मैं लेना नहीं चाहूंगा। वो आज कैबिनेट में मंत्री हैं, जो उस समय में भी विधायक जीते थे और उनका नाम RJD की ओर से बताया गया था। नीतीश कुमार और मैंने मिलकर इन नामों पर ऑब्जेक्शन किया कि वो चार लोग मंत्री न बनें पर वो आज चारों लोग बिहार में मंत्री हैं। जब उस कैरेक्टर के लोग मंत्री रहेंगे, सरकार चलाएंगे तो लॉ एंड ऑर्डर अच्छा रहेगा कि खराब रहेगा? जब आप बालू माफिया, शराब माफिया, कांट्रेक्ट किलर को अपने कैबिनेट में जगह देंगे, तो लॉ एंड ऑर्डर की दशा बिगड़ेगी नहीं तो क्या होगी?

कोई टिप्पणी नहीं: