- रेलवे मण्डल जनरल मैनेजर महाराष्ट्र और रतलाम मंडल को बताएंगे जनता की परेशानियां
सीहोर। कुंबेरेश्वर धाम,चिंतामन श्रीगणेश के यहां पूरे देश से पहुंचने वाले श्रद्धालुओं और दूल्हा बादशाह बाबा की दरगाह पर दुआ मांगने आने वाले नमाजियो जमातियो को सीहोर पहुंचने में आ रही परेशानियों से दुखी राष्ट्रीय मानव अधिकार मंच और राष्ट्रीय पसमंदा मुस्लिम महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष रेल रोको अभियान के जनक समाजसेवी नौशाद खान एक बार फिर सीहोर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रोकने के लिए आंदोलन करने जा रहे हैं जिसके तहत प्रथम चरण में शुक्रवार को नौशाद खान के नेतत्व में कार्यकर्ताओं के द्वारा आदर्श आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए रेलवे स्टेशन के बाहर प्रदर्शन किया जाएगा। समाजसेवी नौशाद खान ने कहा कि कोरोना काल से रुकी हुई ट्रेनों का सीहोर रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज अब तक नहीं किया गया है। लंबे समय से सीहोर स्टेशन से होकर जाने वाली प्रयागराज डॉ. अम्बेडकर नगर, इन्दोर-पटना, इन्दोर-हावड़ा, अहमदाबाद-गोरखपुर, शिप्रा एक्सप्रेस इन्दोर-हावड़ा ट्रेनों को सीहोर रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज कराने के लिए मांग की जा रही है जिस के लिए विधायक सांसद मुख्यमंत्री रेल मंत्री को भी ज्ञापन दिया जा चुका है रतलाम मंडल डी आर एम और मुंबई रेल मंडल के जरनल मैनेजर को भी अवगत कराया गया है लेकिन कोई भी सुनने को तैयार नहीं है। कोरोना काल से रुकी हुई दो ट्रेने ओवर नाईट जबलपुर इन्दोर, इन्दौर-भोपाल इंटरसिटी को भी अब तक स्टॉपेज नहीं दिया गया है जबकि डिस्ट्रिक्ट रेलवे स्टेशन सीहोर के पास के कालापीपल सुजालपुर बैरागढ़ रेलवे स्टेशन पर रतलाम रेल मंडल द्वारा बंद ट्रेनों को रोकना शुरू कर दिया गया है। इधर सीहोर रेलवे स्टेशन पर सर्वसुविधा युक्त सोचालय नहीं है। बोगी नम्बर स्क्रीन भी नहीं लगाये गए है। रेलवे स्टेशन पर कैमरों की व्यवस्था भी नहीं की गई है। जिसके चलते शहर सहित बाहर से आने वाले यात्रियों को काफी परेशान होना पड़ता है। शी खान ने कहा कि अगर सीहोर रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज डॉ. अम्बेडकर नगर, इन्दोर-पटना, इन्दोर-हावड़ा, अहमदाबाद-गोरखपुर, शिप्रा एक्सप्रेस इन्दोर-हावड़ा ओवर नाईट जबलपुर इन्दोर, इन्दौर-भोपाल इंटरसिटी को सीहोर रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज दिया जाता है तो लाखो रेल यात्री को सर्वसुविधा मिलेगी वही रेलवे को भी राजस्व प्राप्त होगा। जनहित को देखते हुए समस्याओं का निराकरण कराया जावे तत्काल बोगी नम्बर स्क्रीन लगाये जाए ताकि यात्रियों को अपना सीट नम्बर ढूंढने में आसानी हो और रेलवे स्टेशन पर केमरों की व्यवस्था की जाए जैसी अनेक मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें