जयनगर/मधुबनी, जिला के जयनगर के अनुमंडल अस्पताल परिसर में 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर के द्वारा सेवा ही स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित की गई। इस दौरान शहर के कई अन्य हिस्सों में भी सफाई अभियान चलाया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर के कमांडेंट गोविंद सिंह भंडारी ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ जयनगर के अनुमंडल पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार,कमांडेंट गोविंद सिंह भंडारी,डिप्टी कमांडेंट सन्तोष निमोरिया,प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव रंजन,मुख्य पार्षद कैलाश पासवान,कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. इंद्र कुमार मंडल,उप मुख्य पार्षद माला देवी,अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. रोनित कुमार,डॉ. विजय कुमार,ग्राम विकास युवा ट्रस्ट मधुबनी के सदस्य सविता देवी,वार्ड पार्षद मोहन राय,जदयू के प्रखंड अध्यक्ष राज कुमार सिंह,कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से किया।स्वच्छता पखवाड़ा को लेकर एसएसबी के पदाधिकारी,नगर पंचायत के पदाधिकारी,कर्मी ने ग्रामीण व शहरवासियों को जागरूक करने के संदेश के साथ विभिन्न वार्ड,चौक में साफ-सफाई व स्वच्छता के प्रति लोगों को प्रेरित और जागरूक कर रहे हैं।अनुमंडल अस्पताल में एसएसबी के पदाधिकारी,जवानों के साथ नगर पंचायत के पदाधिकारी,कर्मी,चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी और जीएनएम व स्थानीय समाजसेवियों ने भी हाथों में झाड़ू लेकर साफ-सफाई की। मौके पर जयनगर के एसडीओ वीरेंद्र कुमार ने कहा कि स्वच्छ वातावरण में स्वस्थ्य दिमाग की उपज होती है। वहीं मनुष्य का स्वास्थ्य ठीक रहता है। उन्होंने उपस्थित लोगो को स्वच्छता का महत्व समझाते हुए उन्हें स्वस्थ रहने तथा अपने आसपास साफ-सफाई करने का सुझाव दिया। वहीं, कमांडेंट गोविंद सिंह भंडारी ने कहा कि गंदगी से कई तरह की बीमारियां उत्पन्न होती है। इसीलिए स्वस्थ रहने के लिए साफ-सफाई आवश्यक है। इसके अलावा स्वच्छता का लाभ सभी जीव जंतुओं को भी मिलता है। वहीं, मुख्य पार्षद कैलाश पासवान ने भी लोगों को स्वच्छता के महत्व के बारे में बताया तथा उन्हें साफ-सुथरा रहने के लिए प्रेरित किया। वहीं, डिप्टी कमांडेंट सन्तोष निमोरिया ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य इलाके को साफ-सफाई रखना तथा लोगों को गंदगी से दूर होने वाली बीमारियों से बचाना है। इस मौके पर कई स्थानीय लोग मौजूद थे।
रविवार, 1 अक्टूबर 2023
Home
बिहार
मधुबनी
मधुबनी : जयनगर में सेवा ही स्वच्छता पखवाड़ा पर अस्पताल परिसर में चलाया गया सफाई अभियान
मधुबनी : जयनगर में सेवा ही स्वच्छता पखवाड़ा पर अस्पताल परिसर में चलाया गया सफाई अभियान
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें