बिहार : कृषि अनुसंधान परिसर पटना में विशेष स्वच्छता अभियान 3.0 का समापन हुआ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 31 अक्टूबर 2023

बिहार : कृषि अनुसंधान परिसर पटना में विशेष स्वच्छता अभियान 3.0 का समापन हुआ

Swachhata-abhiyan-patna
पटना, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना में दिनांक 31 अक्टूबर 2023 को विशेष स्वच्छता अभियान 3.0 का समापन समारोह आयोजित किया | समापन समारोह की अध्यक्षता कार्यकारी निदेशक डॉ. कमल शर्मा ने की | कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. अभिषेक कुमार, वैज्ञानिक के स्वागत भाषण से हुई, जिसके बाद स्वच्छता अभियान के नोडल अधिकारी डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि संस्थान द्वारा यह स्वच्छता अभियान दिनांक 02.10.2023 को शुरू किया गया था | एक महीने के इस अभियान में संस्थान मुख्यालय के कार्यालय, प्रयोगशाला, प्रक्षेत्र, आवासीय परिसर, कृषक छात्रावास, मुख्य गेट के सामने सड़क में, फुलवारी जेल के समीप दुर्गा मंदिर परिसर, सबजपूरा फ़ार्म एवं विभिन्न परियोजना/ कार्यक्रम के अंतर्गत गाँवों में साफ़-सफाई की गई एवं कार्यशाला आयोजित की गई| इस दौरान प्रभात फेरी, कार्यशाला, स्कूली बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता एवं जागरूकता कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया | इसके अलावे संस्थान के सफाई मित्रों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित भी किया गया | डॉ. कुमार ने बताया कि हमारे संस्थान के अनुसंधान केन्द्र कृषि प्रणाली का पहाड़ी एवं पठारी अनुसंधान केन्द्र, राँची; कृषि विज्ञान केन्द्र, बक्सर; कृषि विज्ञान केन्द्र, रामगढ़ में भी तरह से उत्साह के साथ स्वच्छता अभियान चलाया गया। कार्यकारी निदेशक डॉ. कमल शर्मा ने बताया कि विशेष स्वच्छता अभियान 3.0 को सफल बनाने में संस्थान के अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण, सफाई मित्र एवं संविदाकर्मियों का सराहनीय योगदान रहा | उन्होंने कार्यक्रम के समन्वयक और सभी लोगों के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की | कार्यक्रम के उपाध्यक्ष डॉ. शंकर दयाल के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन इस संकल्प के साथ हुआ कि ये सफाई अभियान दिन-प्रतिदिन वर्ष भर चालू रखा जाएगा |

कोई टिप्पणी नहीं: