मधुबनी : स्वराज राष्ट्रीय ह्यूमन फाउंडेशन के तहत बाबूबरही प्रखंड में एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 1 अक्टूबर 2023

मधुबनी : स्वराज राष्ट्रीय ह्यूमन फाउंडेशन के तहत बाबूबरही प्रखंड में एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम

Training-programme-babubarhi
बाबूबरही/मधुबनी, जिले के बाबूबरही प्रखंड क्षेत्र के बेला गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय कन्या में रविवार को एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। गौरतलब है कि स्वराज राष्ट्रीय ह्यूमन फाउंडेशन के तहत बाबूबरही प्रखंड के बेला, पचरुखी, तेघड़ा, धमौरा,भूपट्टी, भटचौरा, सोनमती, घोंघौर, पिरही, सतघारा पंचायतों में वर्ग 1 से 5 तक तथा 6 से 10 तक के बच्चों को शिक्षा प्रदान किया जाएगा, जिसके लिए उक्त पंचायत के सभी वार्डों में एक-एक शिक्षक बहाली किया गया है। वहीं शिक्षक के देखरेख के लिए एक-एक पंचायत में कोऑर्डिनेटर को भी नियुक्त किया गया है। नियुक्त सभी शिक्षकों को रविवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया कि बच्चों को शिक्षा देने की आवाज में प्रत्येक बच्चों से 11 महीनों के 750 रुपया ट्यूशन फी के रूप में लिया जाएगा। इसके एवज में बच्चों को स्मार्ट कार्ड और दो प्रोटीन पाउडर  के साथ साथ अन्य लाभ दिया जाएगा। उक्त फाउंडेशन के जिला कोऑर्डिनेटर प्रदीप कुमार ने बताया कि यह कार्यक्रम खजौली,बाबूबरही तथा राजनगर प्रखंड में संचालित हैं। संस्थान शिक्षा तथा स्वास्थ्य पर कार्य कर रही है। हालांकि इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी राधा रमन मुरारी ने बताया कि प्रशासनिक रूप से किसी भी प्रकार की पत्र के माध्यम से या मौखिक रूप से जानकारी नहीं है। वहीं जितने पंचायत में कार्यक्रम चलाया जा रहा है उस पंचायतों के मुखियाओं ने बताया कि कार्यक्रम से संबंधित कोई भी बात हम लोगों की संज्ञान में नहीं है। इस मौके पर ट्रेनर उदय कुमार, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर निरंजन कुमार, अम्भू कुमार, विधानसभा स्तरीय कोऑर्डिनेटर कुंदन जायसवाल, धर्मेंद्र कुमार सहित अन्य कार्यकर्ताएं उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: