मधुबनी : लदनियां में चेक पोस्ट बंद होने के बाद लगा गंदगी का अम्बार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 15 अक्टूबर 2023

मधुबनी : लदनियां में चेक पोस्ट बंद होने के बाद लगा गंदगी का अम्बार

Ladaniyan-check-post
लदनियां/मधुबनी जिले के भारत-नेपाल सीमावर्ती थाना लदनियां के मुख्य बाजार में एनएच-227 के किनारे दुर्गंध कचड़े के बीच खड़ा कांस्टेबल चेक पोस्ट अपने उत्पाद एवं मद्यनिषेध विभाग के लापरवाह रवैये का पोल खोलता है, जहां सबसे अधिक गंदगी है। वहीं बिहार सरकार के द्वारा खादी भंडार का निर्माण वर्षों पूर्व कराया गया था, उस भंडार के मुख्य द्वार एवं बगल में कचरा का अंबार लगा हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 1 अप्रैल 2016 को सूबे में महिलाओं के मांग एवं नशेड़ियों को लत में बदलाव लाने के उद्देश्य से सबसे सख्त शराबबंदी कानून लागू किया। उन्होंने शराबबंदी कानून साकार करने के उद्देश्य से पैंथर पुलिस एवं उत्पाद एवं मद्यनिषेध विभाग द्वारा शहर के मुख्य सड़कों के किनारे जगह-जगह कांस्टेबल चेक पोस्ट खोलने का निर्देश दिये। ड्रॉप गेट लगाये गए, कांस्टेबल तैनात किया गया। जैसा कि उत्पाद एवं मद्यनिषेध विभाग ने इस सिलसिले में वर्षों पूर्व लदनियां बाजार में एनएच-227 किनारे खादी भंडार के पास पुलिस चेक पोस्ट खोले गये। एनएच पर ड्रॉप गेट लगाया गया। सभी चेक पोस्ट पर कांस्टेबल तैनात किये गये। नशेड़ियों एवं शराब धंधेबाज को चेक पोस्ट देखते ही पतली गली तलाशने पड़ते थे। दर्जनों नशेड़ियों एवं शराब धंधेबाज शराब के साथ रंगेहाथ पकड़े गये। केस दर्जकर उसे न्यायिक हिरासत मधुबनी भेज दिया गया। लदनियां बाजार के उक्त कांस्टेबल चेक पोस्ट से विभागीय आदेश के आलोक में कांस्टेबल वापस बुला लिये गये, और चेक पोस्ट बन्द कर दिया गया। लदनियां थाना पुलिस द्वारा प्रतिमाह लाखों रुपये के शराब पकड़े जाते हैं। दर्जनों नशेड़ी एवं शराब धंधेबाज पकड़े गये। केस दर्जकर न्यायिक हिरासत भेजे गये। अब चेक पोस्ट बन्द के बाद चेक पोस्ट के चारों तरफ कचड़े के अंबार से दुर्गंध आने लगा है। ऐसे में आम लोगों का इस दुर्गन्ध से जीना दुशवार हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं: