- जिलाधिकारी ने सरथा पंचायत के चैनपुर में शून्य अपशिष्ट पर आधारित अनंतजीत फूड्स के प्लांट का किया अवलोकन
नालंदा। आज हरनौत प्रखण्ड में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम के उपरांत जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने सरथा पंचायत के चैनपुर में अनंतजीत फूड्स के प्लांट का अवलोकन किया। इस प्लांट का वर्त्तमान सालाना टर्नओवर लगभग 6 करोड़ रुपये का है। इस प्लांट में आम, अनानास, लीची आदि जैसे फलों का जूस किसी प्रिजर्वेटिव के उपयोग किये बिना तैयार किया जाता है। बिहार सरकार के उद्योग विभाग की योजना के माध्यम से इस उद्योग को ब्याज सब्सिडी सहित अन्य प्रकार का लाभ दिया गया है। इस उद्यम का संस्थापन सेवानिवृत्त अभियंता श्री मृत्युंजय सिंह द्वारा किया गया है। इसका संचालन उनकी पुत्री स्मिता सिंह के सहयोग से किया जा रहा है। श्री मृत्युंजय सिंह द्वारा हॉर्टिकल्चर, मत्स्य पालन, डेयरी आदि के रूप में इंटीग्रेटेड फार्मिंग भी किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने उनके उद्यम को और वृहद बनाने के लिए उद्योग विभाग एवं अन्य विभागों की योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए कार्रवाई को कहा। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र सहित अन्य स्थानीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें