वोक्हार्ट हॉस्पिटल्स ने अत्याधुनिक रोबोटिक आर्म-असिस्टेड सिस्टम की क्लिनिकल शुरुआत की घोषणा की - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 21 अक्टूबर 2023

वोक्हार्ट हॉस्पिटल्स ने अत्याधुनिक रोबोटिक आर्म-असिस्टेड सिस्टम की क्लिनिकल शुरुआत की घोषणा की

Woakhart-hospital
मुंबई : वर्ल्ड अर्थराइटिस डे के अवसर पर, वोक्हार्ट हॉस्पिटल्स, मुंबई सेंट्रल को अत्याधुनिक रोबोटिक आर्म-असिस्टेड सिस्टम की क्लिनिकल शुरुआत की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है। इस तकनीक का उपयोग घुटने और कूल्हे की रिप्लेसमेंट सर्जरी को अत्यधिक कुशल तरीके से करने के लिए किया जाएगा और यह तकनीक अस्पताल को मरीजों की देखभाल को एक अलग स्तर पर ले जाने में सक्षम बनाएगी। वोक्हार्ट हॉस्पिटल्स, मुंबई सेंट्रल ने घुटने और कूल्हे की रिप्लेसमेंट सर्जरी के लिए अत्याधुनिक तकनीक स्ट्राइकर मॅको रोबोट को अपनाया है। वोक्हार्ट हॉस्पिटल्स इस क्षेत्र का एकमात्र अस्पताल है जिसके पास यह तकनीक उपलब्ध है। यह तकनीक घुटने और कूल्हे की रिप्लेसमेंट सर्जरी के लिए सीटी छवियां उपलब्ध कराती है, जिससे सर्जरी के दौरान आवश्यक सटीकता मिलती है। इस तकनीक से सर्जनों को सटीकता के साथ-साथ बेहतर नियंत्रण मिलता है। सटीकता और बेहतर नियंत्रण से मांसपेशियों, ऊतकों को ज्यादा नुकसान नहीं होता है, जिससे यह सर्जरी सुरक्षित हो जाती है। खास बात यह है कि इस तकनीक के इस्तेमाल से मरीज की हालत में तेजी से सुधार होता है। वॉकहार्ट हॉस्पिटल का लगातार प्रयास है कि मरीजों को जल्द से जल्द बेहतर महसूस कराया जाए और इसके लिए नई तकनीकों को अपनाने का प्रयास किया जा रहा है।  डॉ. डर्मोंट कोलोपी ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में सेंट जॉन ऑफ गॉड प्राइवेट हॉस्पिटल में एक सलाहकार चिकित्सक हैं और उनकी देखरेख में इस तकनीक का उपयोग करके पहली सर्जरी की गईं। वोक्हार्ट हॉस्पिटल्स के डॉक्टरों को इस तकनीक से परिचित कराने और इस तकनीक की मदद से सर्जरी करने में सक्षम बनाने के लिए डॉ. डर्मोंट कोलोपी की देखरेख में मॅको रोबोटिक आर्म की मदद से ज्वाईंट रिप्लेसमेंट सर्जरी की गई। वोक्हार्ट हॉस्पिटल्समे इस तकनीक का उपयोग करके की गई यह पहली ज्वाईंट रिप्लेसमेंट सर्जरी है।

     

मॅको स्मार्ट रोबोटिक्स' को घुटने और कूल्हे की रिप्लेसमेंट सर्जरी के लिए एक सुरक्षित और सटीक तरीका माना जाता है। यह तकनीक हड्डी के क्षतिग्रस्त हिस्से को हटाते हुए शेष हड्डी और ऊतकों को नुकसान पहुंचाए बिना सर्जरी करना संभव बनाती है। इस तकनीक के लिए किए गए अध्ययनों से पता चला है कि सर्जरी के बाद मरीज को  कम दर्द  होता है, उनकी स्थिति में तेजी से सुधार होता है, उन्हे अस्पताल में कम समय के लिए रहना पडता है, रक्त की हानि कम होती है, और सर्जिकल चीरा छोटा होता है। इसके चलते दुनिया भर के डॉक्टर इस तकनीक से सर्जरी करने की सलाह दे रहे हैं। इस तकनीक की सबसे प्रभावशाली बात 'Accustop' नामक प्रणाली है। यह सर्जनों को हड्डी को बहुत सटीकता से काटने, कृत्रिम जोड़ को सटीकता से स्थापित करने और सर्जरी के दौरान ऊतक क्षति को कम करने मे सहाय्यता करती है। इस तकनीक के उपकरण को दुनिया भर में 1500 से अधिक स्थानों पर लागू किया गया है। इन उपकरणों से दुनिया भर में 1 मिलियन से अधिक सर्जरी की गई हैं। इस डिवाइस पर 350 से अधिक समीक्षा लेख प्रकाशित किए गए हैं। मॅको रोबोटिक्स आर्म तकनीक हड्डी उपचार तकनीक में सबसे आगे है। वॉकहार्ट अस्पताल, मुंबई सेंट्रल रोगी देखभाल में इस तकनीक को पेश करके बहुत खुश है। अत्याधुनिक तकनीक के उपयोग के माध्यम से उच्च गुणवत्ता वाली पेशंट केअर प्रदान करना हमेशा वोक्हार्ट हॉस्पिटल्स का लक्ष्य रहा है और इस तकनीक को अपनाना उसी दिशा में एक और कदम है। मॅको रोबोटिक आर्म के लॉन्च की घोषणा करते हुए, वोक्हार्ट हॉस्पिटल्स के प्रबंध निदेशक, ज़हाबिया खोराकीवाला ने कहा, "इस तकनीक को अपनाना नई, उन्नत तकनीकों का उपयोग करके रोगियों को तेजी से ठीक होने में मदद करने के हमारे निरंतर प्रयासों का हिस्सा है। अत्यधिक कुशल सर्जिकल टीम और पोस्ट-ऑपरेटिव और रिहॅब केअर के लिए व्यापक क्षमताओं के साथ, माको रोबोटिक-आर्म असिस्टेड तकनीक वॉकहार्ट हॉस्पिटल्स, मुंबई सेंट्रल को अपने रोगियों के लिए सर्वोत्तम स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करने में सक्षम बनाती है और हड्डी तथा जोड़ों की देखभाल में उत्कृष्टता का केंद्र बन जाती है। ।”

कोई टिप्पणी नहीं: