- अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन (ऐपवा) की राष्ट्रीय महासचिव मीना तिवारी ने कहा है कि मोदी सरकार की नीतियों के कारण भारत में भूखमरी जैसी स्थिति है....
ऐपवा महासचिव मीना तिवारी ने कहा है कि मोदी सरकार अपने शुरुआती दौर से ही गरीबों, महिलाओं और बच्चों की उपेक्षा करती रही है। इसी का नतीजा है कि आज भारत इस शर्मनाक स्थिति में है। विश्वस्तरीय रिपोर्ट्स में अगर कुछ सकारात्मक बातें आ जाए तो उसे मोदी सरकार द्वारा अपनी उपलब्धि और विश्व गुरु बनने की तरफ आगे बढ़ने के रूप में दिखाया जाता है लेकिन भुखमरी और कुपोषण के आंकड़ों पर इसे भारत को बदनाम करने की साजिश करार दिया जा रहा है। सरकार के इस रवैए की हम घोर निन्दा करते हैं। सभी देशों के लिए एक ही पैमाना है इसलिए रिपोर्ट को भारत के खिलाफ साजिश बताने के बदले सरकार को अपनी नीतियों में बदलाव लाना चाहिए। यह सरकार गरीबों, औरतों और बच्चों का भोजन छीनकर पूंजीपतियों की थाली सजाने में लगी हुई है। ऐपवा ने लगातार मांग की है कि राशन व्यवस्था को ठीक किया जाए। सरकारी राशन दुकानों की व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए। इन दुकानों से हर परिवार की जरूरत के अनुसार अनाज के साथ दाल, दूध, खाद्य तेल जैसी चीजें भी सस्ती दरों पर मिले। आंगनबाड़ी योजना का बजट बढ़ाया जाए। पांच साल से कम उम्र के हर बच्चे को आंगनबाड़ी केंद्र की सुविधा मिले और उसे पोषणयुक्त भोजन मिले।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें