नालंदा : डीएम ने सिलाव में स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों के साथ की बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 15 अक्टूबर 2023

नालंदा : डीएम ने सिलाव में स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों के साथ की बैठक

  • जन संवाद में प्रखंड से संबंधित बताई गई समस्याओं/आवश्यकताओं के आलोक में योजना को लेकर की गई चर्चा, संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को दिया गया आवश्यक दिशा निर्देश

Nalanda-dm-meeting
सिलाव। आज सिलाव प्रखंड के धरहरा एवं नानंद में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं आम लोगों द्वारा प्रखंड से संबंधित मुख्य समस्याओं/आवश्यकताओं के बारे में बताया गया। इन समस्याओं के समाधान तथा अन्य आवश्यकताओं से संबंधित योजनाओं की फिजिबिलिटी को लेकर जिलाधिकारी ने प्रखंड सभागार में जनप्रतिनिधियों एवं संबंधित विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक किया। गिरियक-नानंद-मनियावां नहर एवं गिरियक पश्चिमी कैनाल के जीर्णोद्धार के संबंध में कार्यपालक अभियंता जल संसाधन विभाग द्वारा बताया गया कि इन योजनाओं का प्रस्ताव डीपीआर के साथ विभाग में समर्पित किया गया है। नानंद पंचायत सरकार भवन की चहारदीवारी निर्माण एवं पुस्तकालय के जीर्णोद्धारके लिए पंचायती राज विभाग की योजना के तहत कार्रवाई का  निर्देश   दिया गया। करिअन्ना,बड़ाकर एवं पावाडीह के लिए जमीन का प्रस्ताव एक सप्ताह में भेजने का  निर्देश  दिया गया। सिलाव में बस स्टैंड के निर्माण के लिए जिला परिषद के माध्यम से कार्रवाई को कहा गया। ऑक्सी वीयर के जीर्णोद्धार के लिए कार्यपालक अभियंता लघु जल संसाधन विभाग का स्थल निरीक्षण कर अग्रेतर कार्रवाई का निर्देश दिया गया। उच्च विद्यालय धरहरा के खेल मैदान के विकास के संबंध में मनरेगा के माध्यम से कार्रवाई को कहा गया।  गिरियक-घोसतावां पथ से नालन्दा पथ को जोड़ने के लिए संपर्क सड़क के निर्माण के संबंध में कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग को स्थल निरीक्षण कर फिजिबिलिटी के अनुरूप प्रस्ताव तैयार करने का  निर्देश  दिया गया। जनसंवाद में संज्ञान में लाई गई अन्य मांगों को लेकर भी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई का  निर्देश   दिया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, अनुमंडल पदाधिकारी राजगीर, विभिन्न संबंधित विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं स्थानीय जन प्रतिनिधिगण एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: