बताया गया कि शारीरिक शिक्षा की पढ़ाई करने के बाद डीपीएस (आरईएस) बिक्रमगंज रोहतास में पीईटी (खेल शिक्षक) नियुक्त हुए.वहां से बेहतर स्कोप देखते हुए उसके बाद मोंटेसरी पब्लिक स्कूल में भी पीईटी (शिक्षक) नियुक्त हुए.उससे भी बेहतर स्कोप के लिए नीरज आर्यन ने सेंट माइकल हाई स्कूल, दीघा घाट, पटना में पीईटी (खेल शिक्षक) में कार्य प्रारंभ कर लिये.इस समय सेंट माइकल हाई स्कूल, पटना में तैराकी कोच भी है. अभी हाल में सेंट माइकल हाई स्कूल, पटना के बच्चों ने दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल द्वारा इंटर स्कूल शतरंज चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था.पीईटी टीचर ने कहा कि हमारे स्कूल को इस प्रकार पुरस्कार मिला. सोना - 07, रजत - 06,कांस्य- 05 और ओवरऑल चैंपियन भी घोषित हुआ.उन्होंने सभी विजेताओं को बधाई दी है. इसी तरह तैराकी कोच के प्रशिक्षण के बल पर बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया है.लिटरा वैली स्कूल द्वारा इंटर स्कूल तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.सेंट माइकल ने ओवरऑल चैंपियन का खिताब जीता। सभी विजेताओं को बधाई. तैराकी कोच ने कहा कि मुझे आप सभी को यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारे प्रसिद्ध स्कूल (सेंट माइकल हाई स्कूल) ने 2 अगस्त, 2023 को सेंट डोमिनिक में आयोजित ’ऑल इंडियन एंग्लो एसोसिएशन’ द्वारा आयोजित 17वीं वार्षिक मॉलीगलस्टन इंटर स्कूल तैराकी प्रतियोगिता में समग्र चैंपियनशिप पुरस्कार जीता है। सेवियो स्कूल.जिसमें 3 स्वर्ण, 8 रजत, 5 कांस्य और रिले रेस में दूसरा स्थान प्राप्त किया.आइए सर्वशक्तिमान को धन्यवाद दें और एक साथ जीत की जय-जयकार करें. आज मां दुर्गा का पहला दिन रक्तदान महादान बीमारियों से बचाता है. सभी पहला दिन है, तो आज हम करके देखो, अच्छा लगता है. भाई और बहनों से निवेदन है सभी भाई व बहन ने आज ब्लड फॉर ऑल ग्रुप की रक्तदान करें, रक्तदान रक्तदान करके महादान किए द्वारा कैंप में नवोदय परिवार करने से कोई समस्या नहीं है, हमारी एक कोशिश से के सदस्यों ने रक्तदान शिविर होती है, बल्कि और हम अगर किसी का जान बच किया गया. स्वस्थ रहते है. मैं करीब पांच जाए तो इससे बड़ा कोई आयोजित आज नवरात्रि पर्व का पहला दिन शिक्षिका नीतू शाही ने साल से रक्तदान कर रही हूं. पुण्य का काम नहीं है. बताया की हम हमेशा अपनों के लिए तो सभी जीते रक्तदान महादान करके देखों रक्तदान करती हूं, रक्तदान है. कभी दूसरों के लिए जी अच्छा लगता है.17 बार नीरज आर्यन ने रक्तदान महादान किये.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें