- हिन्दू कालेज में एकता दिवस
दिल्ली। राष्ट्रीय एकता हमारा सबसे महान मूल्य है जिसे हमने स्वाधीनता आंदोलन से अर्जित किया है। राष्ट्रीय एकता के लिए हमारे स्वतंत्रता सेनानियों, वीर सैनिकों और नागरिकों ने महान बलिदान दिए हैं। राष्ट्रीय एकता दिवस उस महान विरासत की पावन स्मृति है। हिन्दू कालेज में राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में प्राचार्य प्रो अंजू श्रीवास्तव ने कहा कि युवा पीढ़ी को हमारी महान विरासत से प्रेरणा लेनी चाहिए। स्वतंत्रता सेनानी सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता दिवस पर हिन्दू कालेज राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्त्ववधान में आयोजित समारोह में सांगानेरिया सभागार में प्राचार्य प्रो श्रीवास्तव ने कॉलेज के शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों को राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा के लिए प्रयास करने की शपथ दिलाई। समारोह के बाद प्रो श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय सेवा योजना के दल को कर्त्तव्य पथ पर हो रहे मेरी माटी मेरा देश समारोह के लिए रवाना किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें