पटना. नव ज्योति निकेतन में मंगलवार को प्रशिक्षित धर्मप्रचारकों (कैटेचिस्ट) का ग्रेजुएशन सेरेमनी संपन्न हुआ.इस अवसर पर मुजफ्फरपुर धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष कैजिटन फ्रांसिस ओस्ता ने पवित्र मिस्सा अर्पित किये.उनके साथ बक्सर धर्मप्रांत के तीन पुरोहित सर्वश्री फादर एल्विन एसजे, फादर अनिल और फादर भास्कर बोज्जा थे. बक्सर धर्मप्रांत के शाहपुर पल्ली के पल्ली पुरोहित फादर भास्कर बोज्जा ने कहा कि विभिन्न धर्मप्रांतों के 24 प्रशिक्षित धर्मप्रचारकों (कैटेचिस्ट) को प्रमाण पत्र दिया गया.इसमें 4 विभिन्न धर्मसमाज की सिस्टर भी थीं. 20 पुरुष थे.उसमें एक जमशेदपुर धर्मप्रांत से बसंती और मुजफ्फरपुर धर्मप्रांत की सिस्टर थीं.उन्होंने कहा कि बक्सर धर्मप्रांत के शाहपुर पल्ली के शैलेश कुमार भी है. फादर भास्कर बोज्जा ने कहा कि तीन माह का धर्मप्रचारकों का प्रशिक्षण कोर्स है. नव ज्योति निकेतन के फादर माइकल प्रशिक्षक हैं.धर्मप्रचारकों का मूल्यांकन हर महीने नव ज्योति निकेतन में होता है. इसमें सफल होने पर ही प्रमाण पत्र दिया जाता है.
मंगलवार, 31 अक्टूबर 2023
बिहार : कैटेचिस्ट का ग्रेजुएशन सेरेमनी संपन्न
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें