दिल्ली के जानेमाने श्री राम सेंटर , मंडी हाउस में दिल्ली थिएटर सर्किट में पहली बार परचित ''पापा मैन'' प्ले का मंचन किया गया , जिसे दिल्ली के थिएटर लवर्स का भरपूर प्यार मिला साथ ही लोगों जमकर इस प्ले की तारीफ़ भी की। प्ले थोड़ा लम्बा होने के बावज़ूद लोग अपनी सीट छोड़कर ना जा सके और सभी कलाकारों को अपनी तालियों से पुरस्कृत किया। शो के समाप्त होने पर दिल्ली के मशहूर थिएटर आर्टिस्ट राहुल बूचर ने रोहिणी स्थित Always Learning Theatre Group द्वारा इस प्रस्तुति में दिल खोलकर तारीफ की साथ ही प्ले के डायरेक्टर हेमंत अग्रवाल को खचाखच भरे ऑडिटोरियम में अपने सुवचनो से अनुग्रहित किया। साथ ही इस प्ले में मुख्य अतिथि के रूप में रिपब्लिक ऑफ़ केप वर्दे के Honorary Consulate General Sh. Sanjay K. Dewan भी मौजूद रहे। दिल्ली में इसकी पहली प्रस्तुति में मिले जबरदस्त प्रोत्साहन को देखते हुए, इस शो के मंचन का पुनः 14 अक्टूबर को दिल्ली स्थित कमानी ऑडिटोरियम में aur 29 अक्टूबर को LTG ऑडिटोरियम में किया जाएगा जो दिल्ली के थिएटर दर्शकों और विद्यार्थियों के लिए किसी बड़ी सौगात से कम नहीं। इस शो की टिकट्स Book My Show से या फिर ऑडिटोरियम में स्तिथ टिकट काउंटर से भी ली जा सकती हैं
सोमवार, 9 अक्टूबर 2023
"पापा मैन" शो की दर्शकों ने जमकर तारीफ़ की!
Tags
# देश
# मनोरंजन
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मनोरंजन
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें