सिवान : सरदार पटेल की जयंती पर तीन दिवसीय फोटो प्रदर्शनी का हुआ शुभारंभ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 31 अक्तूबर 2023

सिवान : सरदार पटेल की जयंती पर तीन दिवसीय फोटो प्रदर्शनी का हुआ शुभारंभ

  • युवा पीढ़ियों को सरदार पटेल सहित देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन और संदेशों को आत्मसात कर उसे अपने जीवन में उतारना चाहिए:मंगल पांडेय

Photo-festival-siwan
सिवान/पटना, 31 अक्टूबर, लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती और राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी), पटना द्वारा मंगलवार (31 अक्टूबर) को जेड. ए. इस्लामिया कॉलेज परिसर सिवान में तीन दिवसीय फोटो प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं बिहार विधान परिषद सदस्य मंगल पांडे, गोरियाकोठी के विधायक देवेश कांत सिंह, इस्लामिया कॉलेज के सचिव मोहम्मद जफर अहमद गनी, पीआईबी - सीबीसी, पटना के  उप निदेशक संजय कुमार तथा कार्यक्रम प्रमुख पवन कुमार सिन्हा ने दीप सम्मिलित रूप से प्रज्ज्वलित कर किया। मौके पर सिवान के सामाजिक कार्यकर्ता संजय पांडे, नंद प्रसाद चौहान, कॉलेज के शिक्षक, छात्र छात्राएं सहित आमजन मौजूद थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं बिहार विधान परिषद सदस्य मंगल पांडे ने राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आयोजित फोटो प्रदर्शनी की भूरी भूरी प्रशंसा की। उन्होंने युवा पीढ़ियों से आह्वान किया कि उन्हें सरदार पटेल सहित देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन और संदेशों को आत्मसात करना चाहिए और उसे अपने जीवन में उतारना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने राष्ट्र के निर्माण में आप पूरा जीवन समर्पित कर दिया था। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने बारदोली के किसानों के लिए बड़ा आंदोलन किया था, जिसके बाद उन्हें वहां के किसानों और महिलाओं ने सरदार की उपाधि दी। उन्होंने कहा कि देश की एकता को लोहे की तरह मजबूत बनाने का काम सरदार वल्लभ भाई पटेल ने किया था, तभी उन्हें महात्मा गांधी ने उन्हें लौह पुरुष की उपाधि दी। उन्होंने कहा कि आज हम बड़े आराम और शान से हैदराबाद, राजस्थान, कश्मीर घूमने चले जाते हैं, ये सरदार पटेल के योगदान से ही संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल को सिविल सेवाओं का स्टील फ्रेम कहा जाता है। प्रशासनिक ढांचा को कार्यरूप देने में सरदार पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका थी। 


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गोरियाकोठी के विधायक देवेश कांत सिंह ने कहा कि 565 रियासतों को मिला कर मजबूत भारत राष्ट्र का निर्माण करने का भागीरथी कार्य किया है लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल ने। आज उनकी जयंती पर सीबीसी द्वारा लगाया गया प्रदर्शनी युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत का कार्य करेगी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीआईबी एवं सीबीसी, पटना के उपनिदेशक संजय कुमार ने कहा कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का केंद्रीय संचार ब्यूरो, पटना प्रचार प्रसार के माध्यम से केंद्र की उपलब्धियों और योजनाओं के बारे में जन जन को बताने का कार्य करती है। इसी कड़ी में आज राष्ट्रीय एकता दिवस और लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती के अवसर पर सिवान में सरदार पटेल को श्रद्धा सुमन अर्पित करने और केंद्र की उपलब्धियों के बारे में बताने के उद्देश्य से तीन दिवसीय फोटो प्रदर्शनी लगाई गई है। लोगों को यह प्रदर्शनी अवश्य देखनी चाहिए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जेड ए इस्लामिया कॉलेज के सचिव मो जफर अहमद गनी ने कहा कि यह एक ज्ञानवर्धक और जानकारी से लबरेज प्रदर्शनी हैं, जहां बच्चों को सीखने और जानने के लिए बहुत कुछ है। कार्यक्रम स्थल पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सफल प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि मंगल पांडे ने पुरस्कृत किया। विभाग के सांकृतिक दल के कलाकारों ने गीत संगीत की प्रस्तुति की। धन्यवाद ज्ञापन सीबीसी, पटना के कार्यक्रम प्रमुख पवन कुमार सिन्हा ने किया। उन्होंने कहा कि इस तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान प्रतिदिन फोटो प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता सहित अन्य जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेताओं को मौके पर पुरस्कृत भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी के लिए नि: शुल्क यह फोटो प्रदर्शनी 31 अक्टूबर से 2 नवंबर तक प्रतिदिन सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक आमजनों के लिए खुला रहेगा। मंच का संचालन करते हुए सीबीसी, दरभंगा और पटना के क्षेत्रीय प्रचार सहायक क्रमशः मिहिर कुमार झा और अमरेंद्र मोहन ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं: