- युवा पीढ़ियों को सरदार पटेल सहित देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन और संदेशों को आत्मसात कर उसे अपने जीवन में उतारना चाहिए:मंगल पांडेय
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गोरियाकोठी के विधायक देवेश कांत सिंह ने कहा कि 565 रियासतों को मिला कर मजबूत भारत राष्ट्र का निर्माण करने का भागीरथी कार्य किया है लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल ने। आज उनकी जयंती पर सीबीसी द्वारा लगाया गया प्रदर्शनी युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत का कार्य करेगी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीआईबी एवं सीबीसी, पटना के उपनिदेशक संजय कुमार ने कहा कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का केंद्रीय संचार ब्यूरो, पटना प्रचार प्रसार के माध्यम से केंद्र की उपलब्धियों और योजनाओं के बारे में जन जन को बताने का कार्य करती है। इसी कड़ी में आज राष्ट्रीय एकता दिवस और लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती के अवसर पर सिवान में सरदार पटेल को श्रद्धा सुमन अर्पित करने और केंद्र की उपलब्धियों के बारे में बताने के उद्देश्य से तीन दिवसीय फोटो प्रदर्शनी लगाई गई है। लोगों को यह प्रदर्शनी अवश्य देखनी चाहिए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जेड ए इस्लामिया कॉलेज के सचिव मो जफर अहमद गनी ने कहा कि यह एक ज्ञानवर्धक और जानकारी से लबरेज प्रदर्शनी हैं, जहां बच्चों को सीखने और जानने के लिए बहुत कुछ है। कार्यक्रम स्थल पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सफल प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि मंगल पांडे ने पुरस्कृत किया। विभाग के सांकृतिक दल के कलाकारों ने गीत संगीत की प्रस्तुति की। धन्यवाद ज्ञापन सीबीसी, पटना के कार्यक्रम प्रमुख पवन कुमार सिन्हा ने किया। उन्होंने कहा कि इस तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान प्रतिदिन फोटो प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता सहित अन्य जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेताओं को मौके पर पुरस्कृत भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी के लिए नि: शुल्क यह फोटो प्रदर्शनी 31 अक्टूबर से 2 नवंबर तक प्रतिदिन सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक आमजनों के लिए खुला रहेगा। मंच का संचालन करते हुए सीबीसी, दरभंगा और पटना के क्षेत्रीय प्रचार सहायक क्रमशः मिहिर कुमार झा और अमरेंद्र मोहन ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें