मधुबनी : संगठन विस्तार को लेकर छात्र संघर्ष समिति के छात्रा प्रकोष्ठ की हुई जिलास्तरीय बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 13 अक्टूबर 2023

मधुबनी : संगठन विस्तार को लेकर छात्र संघर्ष समिति के छात्रा प्रकोष्ठ की हुई जिलास्तरीय बैठक

Chhatr-sangharsh-samiti
मधुबनी, छात्र संगठन छात्र संघर्ष समिति के मधुबनी नगर के मीना बाजार स्थित कार्यालय में छात्र संघर्ष समिति छात्रा प्रकोष्ठ, मधुबनी के जिला स्तरीय कमेटी का गठन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता छात्र संघर्ष समिति अध्यक्ष संतोष यादव ने किया। वही, बैठक को संबोधित करते हुए संतोष यादव ने कहा की जिले के विभिन्न महाविद्यालय के मजबूत एवं तेज-तर्रार छात्राओं को छात्र संघर्ष समिति के जिला स्तरीय संगठन में पदाधिकारी मनोनीत किया गया है। आगामी छात्र संघ चुनाव में विभिन्न महाविद्यालय में छात्राओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से छात्र संघर्ष समिति छात्रा प्रकोष्ठ के जिला स्तरीय कमेटी का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि मधुबनी जिले का सबसे मजबूत छात्र संगठन छात्र संघर्ष समिति में हजारों छात्राओं को संगठन से जोड़ा जाएगा। छात्र संघर्ष समिति हमेशा छात्र-छात्राओं के हक व अधिकार के लिए लड़ने का काम किया है। पूर्व के छात्र संघ चुनाव में आरके कॉलेज, जे.एन. कॉलेज, जेएमडीपीएल महिला कॉलेज मधुबनी, केवीएस कॉलेज उच्चैठ बेनीपट्टी में छात्र संघर्ष समिति समर्थित सभी उम्मीदवार लगातार जीत दर्ज करते आ रहे हैं। जिले के अन्य कॉलेजों में भी छात्र संघ चुनाव में छात्र संघर्ष समिति समर्थित उम्मीदवार लगातार जीत दर्ज करते आ रहे हैं। छात्र संघर्ष समिति अध्यक्ष संतोष यादव के द्वारा छात्र संघर्ष समिति छात्रा प्रकोष्ठ के जिला स्तरीय कमेटी का गठन किया गया एवं सभी नव मनोनीत पदाधिकारी को छात्र समिति अध्यक्ष संतोष यादव के द्वारा मनोनयन पत्र दिया गया।


छात्र संघर्ष समिति छात्रा प्रकोष्ठ  मधुबनी के जिला अध्यक्ष पद पर रितु कुमारी महतो को मनोनीत किया गया है। उपाध्यक्ष पद पर गुलाब शा शहजादी, निम्मी कुमारी, मुस्कान कुमारी, पूजा कुमारी, श्रेया झा, कोमल सिंह, अनु कुमारी, सिरानी, प्रियंका कुमारी, रिचा कुमारी, मीसा कुमारी, प्रिंसी झा, अदिति कुमारी, कोमल सिंह, साक्षी कुमारी, मनीषा कुमारी, प्रियंका कुमारी, उजाला कुमारी, प्रियंका कुमारी-2, राज कामिनी कुमारी को मनोनीत किया गया है। वहीं, जिला महासचिव पद पर साक्षी कुमारी, अंजलि झा, खुशी मिश्रा, नीलू कुमारी, सौम्या यादव, भारती कुमारी, चांदनी कुमारी, अंजली कुमारी, राधा कुमारी, काजल कुमारी, अभिलाषा कुमारी, सना परवीन, तुलसी कुमारी, श्रद्धा कसेरा, साक्षी यादव, मेधा कुमारी को मनोनीत किया गया है। वहीं, जिला सचिव पद सुरैया शाहीन, राखी कुमारी, अर्फत जहां, अर्चना कुमारी, सइमा सूफी, यासमीन अंबर, शांति कुमारी, रवीना कुमारी, पारो कुमारी, साक्षी मिश्रा, रोशनी कुमारी, अंशु कुमारी, प्रियंका कुमारी, प्रीति गुप्ता, करिश्मा कुमारी, आंचल कुमारी, विपिन कुमारी को मनोनीत किया गया है। इस बैठक में मुख्य रूप से छात्र संघर्ष समिति के प्रधान महासचिव सुरेश कुमार सिंह छात्र संघर्ष समिति के संस्थापक सदस्य ब्रह्मदेव यादव पप्पू यादव विजय यादव, चंदन यादव, छात्र संघ अध्यक्ष राहुल पासवान, मुलायम सिंह, मणि शंकर यादव, दयानंद शाह, सोनू सिंह, संजीव यादव, मुकेश कुमार यादव, जे.एन. कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष राजा कुमार, केवीएस कॉलेज  उच्चैठ अध्यक्ष सुधीर कुमार यादव, शिवकुमार सुमन, मोहम्मद शाहनवाज, मोहम्मद इकबाल, बादशाह खान सहित सैकड़ों साथी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: