रेल में जुड़ता है भारत, खुलती हैं मोहब्बत की दुकानें : राहुल गांधी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

  
प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 3 अक्टूबर 2023

demo-image

रेल में जुड़ता है भारत, खुलती हैं मोहब्बत की दुकानें : राहुल गांधी

Rahulgandhieats
नयी दिल्ली, 03 अक्टूबर, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को रेल से विलासपुर से रायपुर तक दो घंटे की रेल यात्रा की और कहा कि उन्हें एहसास हुआ है कि रेल में भारत बसता है जहां विभिन्न धर्म, भाषाओं और वर्गों के लोग अजनबी से अपने बनते हैं और सफर में मोहब्बत की दुकानें खुलती हैं। छत्तीसगढ़ के विलासपुर से रायपुर तक दो घंटे की रेल यात्रा के सफर के अपने अनुभव को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए श्री गांधी ने कहा कि भारतीय रेल में हर दिन एक करोड़ लोग सफर करते हैं जहां असली भारत की झलक देखने को मिलती है। श्री गांधी ने कहा, “रेलवे भारत की जीवनरेखा है जिसमें रोज़ लगभग एक करोड़ लोग सफ़र करते हैं। ट्रेन में दिखती है असली भारत की झलक-विभिन्न धर्म, भाषाओं और वर्गों के लोग अजनबी से अपने बनते हैं, मोहब्बत की दुकानें खुलती हैं, भारत जुड़ता है। इसी खयाल के साथ बिलासपुर से रायपुर की इस छोटी मगर यादगार यात्रा पर चल पड़ा। छत्तीसगढ़ के कई महत्वकांक्षी युवाओं से मुलाकात और बातें हुईं, खास कर राज्य की होनहार खिलाड़ियों से। उनकी आंखों में कई सपने भी थे और वो पूरे होंगे यह आत्मविश्वास भी। उनकी अपेक्षाओं और संघर्षों पर खुल कर चर्चा हुई।” श्री गांधी ने कहा, “इस दौरान एक होनहार लड़की से भी मुलाकात हुई, जो दलित वर्ग से आती है - उसकी बनाई तस्वीरें देख कर बहुत खुशी हुई, वो काफी प्रतिभाशाली कलाकार है। ट्रेन की यात्रा बहुत खुशनुमा रही, 2 घंटे कैसे बीते पता ही नहीं चला। यही सौहार्द और खुशी पूरे देश में फैले, सफ़र यूं ही मोहब्बत वाले हों, सबकी यात्राएं मंगलमय हों - भारत जुड़ता रहे।” 

कोई टिप्पणी नहीं:

undefined

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *