जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियो एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियो के साथ बैठक कर निर्वाचक सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के कार्यो का किया समीक्षा।मधुबनी, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने डीआरडीए सभा कक्ष में जिले के सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियो एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियो के साथ बैठक कर निर्वाचक सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के कार्यो का किया विस्तृत समीक्षा किया। गौरतलब हो कि भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के द्वारा निर्धारित कार्यक्रम विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण– 2024 के क्रम में 28 एवं 29 अक्टूबर को विशेष अभियान दिवस के रूप में सभी मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी के द्वारा अपने-अपने मतदान केदो पर उपस्थित रहकर 01–01–2024 के आधार पर अहर्ता प्राप्त व्यक्तियों के मतदाता सूची में नाम जोड़ने/हटाने, सुधार करने आदि के लिए आवेदन प्राप्त किया गया है।अब दिनांक 25/11/2023 शनिवार एवं दिनांक 26/11/2023 रविवार को विशेष अभियान दिवस आयोजित किया जाएगा।पुनरीक्षण के कार्यो की समीक्षा के क्रम में यह पाया गया कि दिनांक 28 एवं 29 अक्टूबर को आयोजित विशेष संक्षिप्त अभियान दिवस में नए मतदाताओं के नाम जोड़ने हेतु प्रपत्र 6 के तहत कुल 13447 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिसमें से 18 से 19 आयु वर्ग के 6664 आवेदन हैं तथा 19 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 6783 आवेदन प्राप्त हुए हैं। प्रपत्र 7 के तहत विलोपन हेतु कुल 3711 एवं प्रपत्र 8 के तहत शिफ्टिंग,संशोधन आदि हेतु कुल 3072 आवेदन प्राप्त हुआ है। जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा सभी निर्वाचक निबंधन अधिकारियों को स्पष्ट रुप से निर्देश दिया गया है कि18 से 19 आयु वर्ग के युवाओं एवं महिला मतदाताओं के नाम जोड़ने पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है क्योंकि जनसंख्या के अनुपात में कुल मतदाता (18 से19 आयु वर्ग) एवं महिला मतदाताओं की संख्या मतदाता सूची में कम है। उन्होंने सभी विधानसभा में मतदान केंद्र वार जेंडर रेशियो एवं 18 से 19 आयु वर्ग के मतदाताओं का नाम जोड़ने एवं 80 प्लस आयु वर्ग के मतदाताओं का सत्यापन करने,मृत/ स्थानांतरित निर्वाचकों के नाम को मतदाता सूची से नियमानुसार हटाने का निर्देश सभी निर्वाचक निबंधन अधिकारियों को दिए । उन्होंने कहा कि सभी AERO/ERO को निर्देशित किया कि वे BLO के कार्यों का मतदान केंद्र वार समीक्षा करें और लापरवाही बरतने वाले BLO पर कार्रवाई भी करें,साथ ही आयोग के सभी दिशा निर्देशों की विस्तृत जानकारी भी दे। उन्होंने कहा कि सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी निर्धारित संख्या में अभिलेखों का जाँच करें साथ ही क्षेत्र में जाकर भौतिक सत्यापन भी करे।उन्होंने कहा कि निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके साथ ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने सभी युवा मतदाताओं से अपील की है कि युवा खुद से आगे बढ़े एवं जागरूक नागरिक होने के साथ-साथ जागरूक मतदाता बनने के अपने कर्तव्य का पालन करें। वोटर हेल्पलाइन एप्प जो कि गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है के माध्यम से अपना एवं अपने परिवार के सदस्यों का नाम मतदाता सूची में ऑनलाइन जुड़वाएं,या अपने बीएलओ से मिले। जिलाधिकारी ने कहा कि पहली बार मतदाता बनने वाले सूची में नाम दर्ज करवाने हेतु फॉर्म 6 भरे परंतु शिफ्टिंग या स्थानांतरण के लिए फॉर्म 8 ही भरे,ताकि दोहरी प्रविष्टि से बचा जा सके। उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त विशाल राज, डीपीआरओ परिमल कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत कुमार सहित सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी उपस्थित थे। ।
सोमवार, 30 अक्टूबर 2023
मधुबनी : अधिक से अधिक युवाओं एवं महिला मतदाताओं के नाम जोड़ने का दिया निर्देश।
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें