नालंदा: खेल मैदान के विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्य का किया शुभारंभ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 19 अक्तूबर 2023

नालंदा: खेल मैदान के विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्य का किया शुभारंभ

’जिलाधिकारी की उपस्थिति में स्थानीय मुखिया द्वारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिनावाँ के चहारदीवारी निर्माण कार्य एवं चौसंडा पंचायत के बबुर बन्ना में पंचायत सरकार भवन के पास खेल मैदान के विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्य का किया शुभारंभ......

Sports-ground-nalanda
नालंदा। जिला में मनरेगा के  माध्यम से कई विद्यालयों की चहारदीवारी निर्माण एवं खेल मैदान के विकास का कार्य किया जा रहा है। जिलाधिकारी की उपस्थिति में स्थानीय मुखिया द्वारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिनावाँ के चहारदीवारी निर्माण कार्य एवं चौसंडा पंचायत के बबुर बन्ना में पंचायत सरकार भवन के पास खेल मैदान के विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्य का शुभारंभ किया। इस संबंध में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान भी स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा ऐसी योजनाओं की आवश्यकता के बारे में जानकारी दी जा रही है। परवलपुर प्रखंड में विगत दिनों आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान भी ऐसी कुछ आवश्यकताओं के बारे में बताया गया था। इनमें से उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिनावाँ के चहारदीवारी निर्माण कार्य एवं चौसंडा पंचायत के बबुर बन्ना स्थित पंचायत सरकार भवन के पास खेल मैदान के विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्य मनरेगा के माध्यम से कराया जा रहा है। आज स्थानीय मुखिया एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा जिलाधिकारी की उपस्थिति में दोनों योजनाओं का कार्यारम्भ किया गया  मध्य विद्यालय सिनावाँ के चहारदीवारी का निर्माण 9.94 लाख रुपये एवं बबुरबन्ना में खेल मैदान का विकास एवं सौंदर्यीकरण 7.26 लाख रुपये की लागत से कराया जा रहा है। खेल मैदान में दौड़ने के लिए ट्रैक, फुटबॉल एवं क्रिकेट पिच आदि भी तैयार किया जायेगा। लांग जम्प एवं हाई जम्प के लिए भी उपयुक्त पिट बनाया जाएगा। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त , संबंधित पंचायत के मुखियागण, अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा स्थानीय पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: