सूर्या कमान, भारतीय सेना ने राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 31 अक्टूबर 2023

सूर्या कमान, भारतीय सेना ने राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया

  • बरेली, देहरादून और रामगढ़ में रन फॉर यूनिटी का आयोजन ।

National-unity-day
लखनऊ, 31 अक्टूबर, भारत के लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 148वीं जयंती मनाने के लिए आज भारतीय सेना के सूर्या कमान में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। उत्तर भारत क्षेत्र के तत्वावधान में भारतीय सेना ने बरेली के बख्शी परेड ग्राउंड, जाट रेजिमेंटल सेंटर में एक भव्य "रन फॉर यूनिटी" का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में लगभग 250 लोगों ने हिस्सा लिया, जिसे जाट रेजिमेंटल सेंटर के कमांडेंट ब्रिगेडियर मनीष कुकरेती ने हरी झंडी दिखाई। प्रतिभागियों ने भारत में एकता और शांति का संदेश फैलाने का संकल्प लिया। इस आयोजन ने आज की युवा पीढ़ी को खेल भावना विकसित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मजबूत संबंधों और आपसी सम्मान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित यह कार्यक्रम बेहद सफल रहा और सभी प्रतिभागियों ने एकजुटता की भावना को अपनाया। रामगढ़ सैन्य स्टेशन पर भी एकता दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 1635 लोगों ने भाग लिया, जिसमें 10 किमी की दौड़ भी शामिल थी। देहरादून में, गोल्डन की डिवीजन ने बीरपुर मिलिट्री स्टेशन में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया। दौड़ में लगभग 700 सेवा कर्मियों और बच्चों सहित उनके परिवार के सदस्यों ने भाग लिया। भारत के एकीकरण में प्रमुख भूमिका निभाने वाले सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के सम्मान में हर साल 31 अक्टूबर को नैशनल यूनिटी डे या राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है। यह हमारे देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा के लिए किसी भी खतरे का सामना करने के लिए भारत की शक्ति की पुष्टि करने का एक अवसर है।

कोई टिप्पणी नहीं: