सीहोर। रविवार को नगर के हनुमान फाटक कस्बा क्षेत्र में पवन पुत्र व्यायाम शाला का आयोजन किया गया। इसमें प्रदेश भर के पहलवानों ने हिस्सा लिया। दंगल में जिला पंचायत सदस्य और कांग्रेस नेता शशांक सक्सेना मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए। जिन्होंने प्रतियोगिता में भाग ले रहे पहलवानों का उत्साह वर्धन किया। इस दंगल में करीब चालीस जोड़ कुश्ती के लिए शामिल हुई। बड़ी संख्या में यहां पर लोग भी दंगल को देखने के लिए पहुंचे थे। शशांक सक्सेना ने पहलवानों और समिति के सदस्यों को सम्मानित किया। दंगल का आयोजन दोपहर से शुरू हुआ जो देर रात तक चलता रहा। इस मौके पर श्री सक्सेना ने कहा कि सीहोर में कुश्ती का बड़ा गौरव शाली इतिहास रहा है, यहां के अखाड़ों से निकले पहलवानों ने राष्ट्रीय और अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर नगर को पहचान दिलाई है, अभावों में रहकर भी पहलवानों अपनी क्षमता, मेहनत से मुकाम हासिल किया है। अखाड़े कुश्ती हमे एक दूसरे से जुड़े रहने का संदेश भी देते हैं। गुरु शिष्य परंपरा को आगे ले जाते हैं। मैं सभी पहलवानों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। इस मौके पर पार्षद सोनू व्यास, आजम नेता, अफजल पठान, पप्पू धाड़ी, कल्लू पहलवान, राजेश पहलवान, भगवान पहलवान, अजय पहलवान, साेनू टिमरई, गुडडू भाई सहित बड़ी संख्या में कुश्ती प्रेमी मौजूद रहे।
रविवार, 8 अक्टूबर 2023
सीहोर : दंगल में लगे दांव पेंच, शशांक ने बढ़ाया पहलवानों का उत्साह
Tags
# मध्य प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मध्य प्रदेश
Labels:
मध्य प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें