मधुबनी : 15 लाख से कम लागत लागत की योजना पर निर्देश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 30 अक्टूबर 2023

मधुबनी : 15 लाख से कम लागत लागत की योजना पर निर्देश

Panchayti-raj-madhubani
मधुबनी, निदेशक, पंचायती राज विभाग, बिहार एवं अपर मुख्य सचिव, पंचायती राज विभाग, बिहार, के द्वारा समय समय पर जारी निर्देशों के आलोक में त्रिस्तरीय पंचायत राज संस्थाओं में 15 लाख से कम लागत लागत की योजना की सामग्री आदि प्राप्ति हेतु बिहार वित्त नियमावली 2005 के प्रावधानों का अनुपालन करते हुए जिला चयन समिति के माध्यम से वेंडर्स का चयन किए जाने का निर्देश प्राप्त है।  जिला पंचायती राज पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार ने जानकारी दी है कि प्राप्त उक्त निर्देश के आलोक में जिला पंचायत शाखा द्वारा जिला अंतर्गत  त्रिस्तरीय पंचायत राज संस्था अंतर्गत सभी प्रखंडों के पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत में सामग्रियों की अधिप्राप्ति हेतु आपूर्तिकर्ता के चयन के लिए निविदा आमंत्रण की तिथि 26 अक्टूबर 2023 के संध्या 5:00 बजे तक निर्धारित की गई थी। जिसकी घोषणा समाचारपत्रों के माध्यम से की गई थी। उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जिला परिषद के द्वारा जारी निर्देश के आलोक में निविदा आमंत्रण के अंतिम तिथि तक प्राप्त निविदाओं में से प्राप्त आपूर्तिकर्ता/वेंडरों के चयन हेतु विभागीय दिशानिर्देश के अनुसार गठित जिला चयन समिति के सदस्यों की बैठक दिनांक 31 नवंबर 2023 को अपराह्न 3:00 बजे से डीआरडीए मधुबनी के सभा कक्ष में आहूत की गई है। बताते चलें कि इस समिति में उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जिला परिषद मधुबनी (अध्यक्ष के रूप में), राज्य कर संयुक्त आयुक्त (अंचल प्रभारी) मधुबनी (सदस्य के रूप में), जिला पंचायत राज पदाधिकारी,मधुबनी (सदस्य के रूप में), जिला लेखा पदाधिकारी, मधुबनी (सदस्य के रूप में) व जिला अभियंता, जिला परिषद, मधुबनी (सदस्य के रूप में) शामिल होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: