लदनियां/मधुबनी, जिले के लदनियां थाना परिसर में एसडीओ वीरेंद्र कुमार व डीएसपी विप्लव कुमार की उपस्थिति में शांतिपूर्ण दुर्गापूजा मनाए जाने के उद्देश्य से शांति समिति की बैठक शनिवार को हुई। मौके पर पदाधिकारी बीडीओ राकेश कुमार ठाकुर, थानाध्यक्ष, संतोष कुमार सिंह व सीओ निशीथ नंदन को कई दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दुर्गापूजा शांतिपूर्ण संपन्न कराने, असामाजिक व उपद्रवी तत्वों पर कड़ी नजर रखने, पूजा-पंडालों को सीसीटीवी कैमरों से लैस रखने,डीजे व अश्लील गीतों का प्रयोग नही करने, रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक लाउडस्पीकर पर पूर्ण प्रतिबंध रखने, ध्वनि यन्त्र की तीब्रता निर्धारित माप दंड से अधिक नहीं रखने, लाउडस्पीकर के उपयोग हेतु सक्षम प्राधिकार से अनुमति लेने, अनुज्ञप्तिधारी को अनुज्ञप्ति के साथ पूजा पंडाल में अनिवार्य रूप से रहने, पूजा के दौरान सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने अथवा अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध गैरजमानतीय धारा के तहत कार्रवाई करने, सोशल मीडिया पर नजर रखने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले को चिह्नित करने, सार्वजनिक सड़को पर आतिशबाजी पर रोक लगाने, पूजा पंडालों में प्रतिमाओं की सुरक्षा के लिए अनुज्ञप्तिधारियों द्वारा समिति के सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपने, पंडालों की बैरिकेडिंग करने व महिला व पुरुषों के लिए अलग अलग प्रवेश व निकासद्वार बनाने, पूजा पंडालों में अस्थायी रूप से बिजली कनेक्शन लेने की जरूरत है। कहा कि सभी जनप्रतिनिधि व पूजा समिति को सभी निर्देशों से अवगत करा दें। किसी हाल में डीजे और अश्लील गीत नहीं बजेंगे। डीएसपी ने कहा कि बगैर अनुज्ञप्ति और पंडाल को बिना सीसीटीवी कैमरें से लैस किये बिना पूजा आयोजित करने वाले पूजा समितियों के खिलाफ निश्चित रूप से कारवाई होगी। उन्होंने कहा कि दुर्गापूजा को लेकर अब तक अनुमंडल के सभी थाना क्षेत्रों में 540 लोगों पर धारा 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की गई है, साथ ही 322 लोगों से बांड भी भरवाया गया है। इसके अलावे थाना अध्यक्ष अपने पुलिस बल को तैनात कर अपने थाना क्षेत्रों में असामाजिक व उपद्रवी तत्वों पर नजर बनाये रखेंगे। इसके अलावे विशेष रूप से सोशल मीडिया पर पैनी नजर बनाकर रखना है। धार्मिक भावनाओं को आहत व ठेस पहुंचाने जैसी वीडियो व फोटो शेयर करने वालों को चिन्हित करते हुए विधि सम्मत कार्रवाई करें। इस बैठक में दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष, पूर्व जिला परिषद सदस्य राम अशीष पासवान, मुखिया प्रतिनिधि बुद्धेश्वर यादव, प्रह्लाद राय, मुखिया अशोक कुमार मंडल, युवा नेता सरोज कुमार यादव, हरि नारायण यादव एवं अन्य कई शांति समिति के सदस्य एवं अन्य कई गणमान्य एवं स्थानीय लोग मौजूद थे।
रविवार, 15 अक्टूबर 2023
मधुबनी : लदनियां थाना में शांति समिति की हुई बैठक, कई बिन्दुओं पर हुई चर्चा
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें