कटिहार : जिला के ग्राम पंचायत राज मलहरिया में स्वच्छता पखवाड़ा अभियान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 2 अक्तूबर 2023

कटिहार : जिला के ग्राम पंचायत राज मलहरिया में स्वच्छता पखवाड़ा अभियान

Swachata-abhiyan-katihar
समेली. कटिहार जिला के ग्राम पंचायत राज मलहरिया में स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत सफाई मित्र , सुरक्षा शिविर का आयोजन युवा मुखिया राज कुमार भारती की अध्यक्षता में आयोजित की गयी.  भारत को कचड़ा मुक्त करने के उद्देश्य से पूरे देश में 1अक्टूबर से लेकर 15 अक्टूबर स्वतंत्रता पखवाड़ा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. यह कार्यक्रम जिला जल संरक्षण एवं स्वच्छता समिति के दिशा-निर्देश के आलोक में चलाया जा रहा है. इस अवसर पर स्वच्छता एवं कचड़ा प्रबंधन पर कचड़ा मुक्त भारत निर्माण के उद्देश्य से स्वच्छता की शपथ भी दिलाई‌. बताते चलें कि यह अभियान पंचायत के विभिन्न प्रमुख चौक चौराहों सहित कृष्ण मंदिर,राम जानकी मंदिर, पंचायत भवन परिसर विद्यालय परिसर आदि स्थलों की व्यापक पैमाने पर साफ सफाई किया गया. मुखिया राज कुमार भारती व पंचायत सचिव नवीन कुमार ने अपने सम्बोधन में बताया कि महात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा तो उसमें राजनीतिक आजादी ही नहीं थी, बल्कि उसमें विकसित भारत व स्वच्छ भारत की कल्पना भी थी. महात्मा गांधी ने गुलामी की जंजीरों को तोड़कर मां भारती को आजाद कराया. अब हमारा कर्तव्य है हम देश वासियों को संकल्प लेकर स्वच्छता के प्रति जागरूक होकर इसे साकार करने की जरूरत है. मौके पर उपस्थित यूथ पावर अध्यक्ष हरि प्रसाद मंडल सह पंचायत लेखा सहायक अनिल कुमार रजक ने अपने संयुक्त सम्बोधन में बताया कि हर वर्ष 100 घंटे यानी प्रत्येक सप्ताह 2 घंटे समय निकाल कर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक कर स्वच्छ भारत व निर्मल भारत की कल्पना को पूरा किया जा सकता है. हमें मालूम है कि स्वच्छता के प्रति बढ़ाया गया मेरा एक कदम पूरे भारत को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा।  मौके पर उपस्थित स्वच्छता ग्राही रंजीत कुमार मंडल, पूर्व सरपंच अवधेश कुमार आर्य, पूर्व सरपंच संजय कुमार पासवान,उप सरपंच प्रभाष कुमार मंडल, पंच अवधेश कुमार मंडल,ललन बिहारी, वार्ड प्रतिनिधि विजय कुमार मंडल, चंदन रविदास, विजय कुमार पासवान, संजय मंडल, सुभाष कुमार हिटलर, वार्ड सदस्य भुवनेश्वर प्रसाद राय, आदि वक्ताओं ने कचड़ा प्रबंधन व स्वच्छता प्रति कारगर कदम बताया। कचड़ा प्रबंधन से गांव मुहल्ले में स्वच्छता का अलख में सरकार का यह कदम कारगर सिद्ध होगा।

कोई टिप्पणी नहीं: