सीहोर : कांग्रेस ने हर वर्ग को आगे बढने के दिए समान अवसर : शशांक सक्सेना - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 31 अक्टूबर 2023

सीहोर : कांग्रेस ने हर वर्ग को आगे बढने के दिए समान अवसर : शशांक सक्सेना

Sehore-congress
सीहोर। कांग्रेस प्रत्याशी शशांक सक्सेना अपने समर्थकों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ वार्डों में घर-घर जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं। इस दौरान उन्हें लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है, कांग्रेस विचारधारा से प्रेरित होकर युवा उनके साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ रहे हैं तो वहीं बुजुर्गों और माता-बहनों का आर्शीवाद मिल रहा है। मंगलवार को शशांक सक्सेना ने नगर के वार्ड 10,11 और 13 में सघन जनसंपर्क किया। वह गंज क्षेत्र, राठौर मोहल्ला, आराकस मोहल्ला, कुम्हार मोहल्ला, मुर्दी मोहल्ले में क्षेत्रवासियों से मिले, उन्होंने कांग्रेस के वचन पत्र की जानकारी क्षेत्रवासियों को साझा करते हुए बताया कि भाजपा सरकार सरकारी क्षेत्रों में निजीकरण को बढावा देकर धीरे धीरे सरकारी नौकरिया समाप्त कर रही है। कहा कि कमलनाथ ने वचन दिया है कि सरकार बनने पर प्रदेश में जनगणना कराई जाएगी और ओबीसी वर्ग को उचित आरक्षण मिलेगा। भाजपा सरकार में दलित, पिछडों और आदिवासियों के अधिकारों को मिटाने की साजिश की जा रही है। आज इनकी नीतियों से हर वर्ग परेशान है। आर्थिक असमानता की खाई दिन व दिन बढती ही जा रही है। मंहगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी से जनता त्रस्त है। कहा कि भाजपा ने दलित, पिछडों की हमेशा उपेक्षा की है, जबकि कांग्रेस ने गरीब,मजदूर, पिछडों को आगे बढाया है उन्हें अधिकार दिए हैं। कांग्रेस सरकारों में वचिंत तबको को जमीन, रोजगार दिए, उन्हें नौकरियों में लाए। जबकि भाजपा सरकार लोगों के रोजगार छीन रही है। सक्सेना ने लोगों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की है।

कोई टिप्पणी नहीं: