क्या है मामला
बगहा में चखनी स्थित संत तेरेसा कन्या मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं का आरोप था कि विद्यालय की प्रधान शिक्षिका शिखा ने बच्चों पर रुपये चोरी करने का आरोप लगाया और सभी बच्चों की तलाशी ली लेकिन किसी के पास से पैसा बरामद नहीं हुआ.तब जाकर स्कूल के छात्र- छात्राओं ने प्रधान शिक्षिका के खिलाफ सड़क पर उतर गये.बगहा-बेतिया मुख्य मार्ग को बच्चों ने जाम कर दिया.
शिक्षिका के इस व्यवहार से आक्रोशित बच्चे
बच्चों की तलाशी लेने के बाद किसी के पास से पैसा बरामद नहीं होने पर सातवीं और आठवी कक्षा के छात्र-छात्राएं शिक्षिका के इस व्यवहार से आक्रोशित हो गए.स्कूल के बच्चे पंचायत के मुखिया रविरंजन यादव के पास पहुंचे और प्रधान शिक्षिका के रवैय्ये की जानकारी दी. जिसके बाद मुखिया ने प्रधान शिक्षिका से पूछताछ किये जाने की बात कही लेकिन जब बच्चों को कहीं से इंसाफ नहीं मिला तो सभी बच्चे सड़क पर उतर गये.
बगहा-बेतिया मुख्य मार्ग को पूरी तरह से बाधित कर दिया
दोपहर 12.30 बजे मुख्य सड़क पर उतरकर बच्चों ने यातायात पूरी तरह से बाधित कर दिया. बच्चों के विरोध प्रदर्शन से सड़कों पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई.तभी इसी दौरान केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय का काफिला भी वहां से गुजर रहा था जो भीषण जाम में फंस गया. नित्यानंद राय के जाम में फंसे होने की सूचना मिलते ही बगहा के बीडीओ रवि रंजन, स्थानीय मुखिया रवि रंजन यादव व नगर थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार मौके पर पहुंचे और बच्चों को समझा- बुझाकर शांत कराया.जिसके बाद यातायात बहाल हो सका जिसके बाद केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के काफिले को आगे बढ़ाया गया.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें