बगहा : प्रधान शिक्षिका के खिलाफ सड़क पर उतर गये. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 13 अक्तूबर 2023

बगहा : प्रधान शिक्षिका के खिलाफ सड़क पर उतर गये.

Student-protest-bihar
बगहा. पश्चिम चंपारण जिला में बगहा प्रखंड है.यहां के एक स्कूल में बच्चों पर रुपये चोरी करने का आरोप लगाया.इस कथित आरोप से नाराज होकर बच्चे सड़क पर उतर गए.बच्चों के द्वारा सड़क जाम करने से  केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय बुरे फंसे.केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के काफिला काे इतंजार करना,जब तक बच्चों को समझा-बुझाकर शांत नहीं कराया गया.


क्या है मामला

बगहा में चखनी स्थित संत तेरेसा कन्या मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं का आरोप था कि विद्यालय की प्रधान शिक्षिका शिखा ने बच्चों पर रुपये चोरी करने का आरोप लगाया और सभी बच्चों की तलाशी ली लेकिन किसी के पास से पैसा बरामद नहीं हुआ.तब जाकर स्कूल के छात्र- छात्राओं ने प्रधान शिक्षिका के खिलाफ सड़क पर उतर गये.बगहा-बेतिया मुख्य मार्ग को बच्चों ने जाम कर दिया.


शिक्षिका के इस व्यवहार से आक्रोशित बच्चे

बच्चों की तलाशी लेने के बाद किसी के पास से पैसा बरामद नहीं होने पर सातवीं और आठवी कक्षा के छात्र-छात्राएं शिक्षिका के इस व्यवहार से आक्रोशित हो गए.स्कूल के बच्चे पंचायत के मुखिया रविरंजन यादव के पास पहुंचे और प्रधान शिक्षिका के रवैय्ये की जानकारी दी. जिसके बाद मुखिया ने प्रधान शिक्षिका से पूछताछ किये जाने की बात कही लेकिन जब बच्चों को कहीं से इंसाफ नहीं मिला तो सभी बच्चे सड़क पर उतर गये.


बगहा-बेतिया मुख्य मार्ग को पूरी तरह से बाधित कर दिया

दोपहर 12.30 बजे मुख्य सड़क पर उतरकर बच्चों ने यातायात पूरी तरह से बाधित कर दिया. बच्चों के विरोध प्रदर्शन से सड़कों पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई.तभी इसी दौरान केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय का काफिला भी वहां से गुजर रहा था जो भीषण जाम में फंस गया. नित्यानंद राय के जाम में फंसे होने की सूचना मिलते ही बगहा के बीडीओ रवि रंजन, स्थानीय मुखिया रवि रंजन यादव व नगर थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार मौके पर पहुंचे और बच्चों को समझा- बुझाकर शांत कराया.जिसके बाद यातायात बहाल हो सका जिसके बाद केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के काफिले को आगे बढ़ाया गया.

कोई टिप्पणी नहीं: