मधुबनी : बासोपट्टी में "मेरा माटी-मेरा देश" कार्यक्रम - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 10 अक्टूबर 2023

मधुबनी : बासोपट्टी में "मेरा माटी-मेरा देश" कार्यक्रम

  • घरों से एकत्रित किए गए मिट्टी अथवा चावल को संग्रहित कर सौंपा 

Mera-mati-mera-desh-basopatti
बासोपट्टी/मधुबनी, जिले के जयनगर अनुमंडल मुख्यालय अवस्तिथ जयनगर में भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा की दृष्टिकोण से मुस्तैद एसएसबी के 48वीं वाहिनी के कमांडेंट गोविंद सिंह भंडारी के निर्देशानुसार आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष में "मेरा माटी-मेरा देश" कार्यक्रम के तहत बासोपट्टी प्रखंड के परिसर में एक देशभक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम मैं मुख्य अतिथि के तौर पर खजौली विधानसभा क्षेत्र विधायक अरुण शंकर प्रसाद एवं बासोपट्टी प्रखंड के प्रखंड विकास अधिकारी अजीत कुमार व प्रखंड के अन्य सहकर्मी भी शामिल हुए। साथ ही ईश्वर सच्चिदानंद उच्च विद्यालय बासोपट्टी के प्रिंसिपल जय जय राम चौधरी, स्कूल के अन्य शिक्षक गण छात्र एवं छात्राएं तथा नेहरू युवा केंद्र से मनीष कुमार व बासोपट्टी के स्थानीय लोग इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लिए। इस कार्यक्रम के संयोजक के तौर पर सशस्त्र सीमा बल के 48विं वाहिनी के “ई” समवाय जानकीनगर कैंप कमांडर निरीक्षक/सामान्य मुकेश खटांबरिया व" ए" समवाय के कैंप कमांडर निरीक्षक/सामान्य ऋषिकेश कुमार तथा अन्य 25 बल कार्मिक मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में सैकड़ो लोगों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य "मेरी माटी-मेरा देश" कार्यक्रम के तहत बासोपट्टी प्रखंड के सभी ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्येक घरों से एकत्रित किए गए मिट्टी अथवा चावल को संग्रहित कर नेहरू युवा केंद्र,बासोपट्टी, मधुबनी के कार्यकर्ता को बासोपट्टी प्रखंड के प्रखंड विकास अधिकारी अजीत कुमार की अगुवाई में सुपुर्द करना था।

कोई टिप्पणी नहीं: