मधुबनी : बासोपट्टी विधायक ने दो यात्री शेड का किया उद्घाटन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 10 अक्टूबर 2023

मधुबनी : बासोपट्टी विधायक ने दो यात्री शेड का किया उद्घाटन

Mla-inaugrate-passenger-shade
बासोपट्टी/मधुबनी, जिले के बासोपट्टी प्रखंड क्षेत्र के बभन्दैई पोखर व बासोपट्टी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में बनें दो यात्री शेड का उद्घाटन विधायक अरुण शंकर प्रसाद ने किया। इस दौरान मौके पर बीडीओ अजीत कुमार,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मणिभूषण यादव,संजय कुमार महतो, हरिश्चंद्र शर्मा,भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय ठाकुर सहित दर्जनों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता इस अवसर पर मौजूद थे। इस दौरान विधायक अरुण शंकर प्रसाद ने कहा है कि बभन्दैई पोखर व अस्पताल परिसर में यात्री शेड की मांग किया जा रहा था। लोगों की मांग को देखते हुए अपने ऐछिक कोष मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना से इस यात्री शेड का निर्माण किया गया है, जिसका लोकार्पण हुआ है। उन्होंने बताया कि अपने क्षेत्र के विकास के प्रति संकल्पित है और खजौली विधानसभा क्षेत्र में चौमुखी विकास किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: