- पटना महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष सेबेस्टियन के नेतृत्व में मिस्सा किया
पटना. आज फेयरफील्ड कॉलोनी में होली क्रॉस कॉन्वेंट के प्रोविंशिएल हाउस में सिस्टर शोभा अट्टुपुरम को अंतिम विदाई देने के लिए मिस्सा किया गया.पटना महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष सेबेस्टियन के नेतृत्व में मिस्सा किया गया.इसमें अन्य पुरोहितों ने हिस्सा लिये. इसके बाद सिस्टर शोभा अट्टपुरम के पार्थिव शरीर को क्वीन ऑफ द एपोस्टल्स चर्च, कुर्जी लिया गया.जहां होली क्रॉस सिस्टर्स के लिए निर्मित कब्रिस्तान में दफन कर दिया गया. बता दें कि सिस्टर शोभा अट्टुपुरम का घर केरल में है. केरल में 06 जून 1954 को चरणक्किर, केरल में जन्म हुआ था.एक होली क्रॉस सिस्टर के रूप में 45 साल सेवा की थी. पाटलिपुत्र कॉलोनी में स्थित रुबन अस्पताल में इलाज करवा रही थीं. इस बीच 28 सितंबर 2023 को सुबह 07ः 30 बजे रुबन अस्पताल, पटना, अंतिम सांस ली.69 वर्ष की थीं. आज अंतिम संस्कार शुक्रवार, 29 सितंबर 2023 को अपराह्न 03ः00 बजे होली क्रॉस कॉन्वेंट, प्रांतीय हाउस, फेयरफील्ड कॉलोनी, दीघा घाट, पटना में आयोजित किया जाएगा. उनके पार्थिव शरीर को होली क्रॉस सिस्टर्स कब्रिस्तान, क्वीन ऑफ द एपोस्टल्स चर्च, कुर्जी, पटना, बिहार- 800011 में दफनाया गया.यह जानकारी होली क्रॉस की उत्तर-पूर्व प्रांत की प्रांतीय सुपीरियर सिस्टर पुष्पिता चथमलिल ने दी है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें