बिहार : बेतिया में रोमन कैथोलिकों ने निकाली कॉर्पस क्रिस्टी यात्रा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 31 अक्टूबर 2023

बिहार : बेतिया में रोमन कैथोलिकों ने निकाली कॉर्पस क्रिस्टी यात्रा

  • राजाओं का राजा घोषित करने के लिए बेतियान्वी बेतिया की सड़कों पर उतरे, चर्च का घंटा बजता रहा और चर्च में आने लगे

Roman-catholic-betiya
बेतिया. बेतिया धर्मप्रांत के बेतिया पल्ली में रविवार को कॉर्पस क्रिस्टी यात्रा समारोह मनाया गया. इस अवसर पर पूरे ईसाई मोहल्ले की सड़कों को रंग-बिरंगे झंडी, गुब्बारें, फूलों से सजाया गया. कुछ जगहों पर तोरण द्वार भी बनाया गया था. सभी ईसाई परिवार अपने-अपने घर के सामने येसु ख्रीस्त की बेदी बनाये. बेतिया पल्ली के लोग नेटिविटी ऑफ दी ब्लेस्ड वर्जिन मेरी चर्च में पहुंचे लगे.कॉर्पस क्रिस्टी यात्रा निकालने के समय में चर्च का घंटा घनघना लगा.लोग दो के कतार में लग कर आगे बढ़ने लगे. धरती- अंबर के राज राजेश्वर तेरी जय जयकार, येसु ख्रीस्त राजा तेरा राज्य आवे, परमेश्वर की महिमा हो... जयघोष करने लगे.कॉर्पस क्रिस्टी यात्रा में सबसे आगे क्रूस व मोमबत्ती लेकर बेदी सेवक चल रहे थे. उनके बाद बच्चे, महिलाएं और धर्मबहन माला बिनती करती, भजन गीत गाती हुई चल रही थी. सिस्टर के पीछे सक्रामेंट के आदर में फूल छिटती फ्लावर गर्ल, गार्ड ऑफ ऑनर देती हुई झंडा लेकर युवतियां कॉर्पस क्रिस्टी यात्रा में शामिल थी. कॉर्पस क्रिस्टी यात्रा में बेतिया धर्मप्रांत के बिशप सेबेस्टियन पीटर गोवेस,बेतिया पल्ली के पल्ली पुरोहित फादर हेनरी फर्नांडिस,सलाहकार समिति के सदस्य माइकल जेम्स,गोडेन अंथोनी ठाकुर,पीटर इग्नासियुस आदि लोग शामिल थे.

कोई टिप्पणी नहीं: