पटना. ‘पेड़ लगाओं और पर्यावरण बचाओं‘ का नारा के साथ मिशनरी स्कूल में वृक्षारोपण अभियान चलाया गया.पटना महाधर्मप्रांत के द्वारा फुलवारीशरीफ में संत मेरीस स्कूल खोला गया है.इस स्कूल के प्रधानाध्यापक फादर जोसेफ राज हैं.इसका सचिव फादर जोआकिम ठाकुर हैं. सर्वविदित है कि पटना महाधर्मप्रांत के द्वारा संचालित स्कूलों के सचिव पल्ली पुरोहित होते हैं.तो फुलवारीकारीफ पल्ली में संचालित संत मेरीज स्कूल के सचिव जोआकिम ठाकुर हैं.उन्होंने कहा कि आशियाना नगर में संचालित संत मेरीज स्कूल की ब्रांच संत मेरीज स्कूल, फुलवारीशरीफ है. आशियाना नगर और फुलवारीशरीफ में संचालित स्कूल के प्रधानाध्यापक फादर जोसेफ राज है. आज संत मेरीज स्कूल,फुलवारीशरीफ के सचिव जोआकिम ठाकुर ने कहा कि माननीय सचिव महोदय के नेतृत्व में पर्यावरण को बचाने के लिए वृक्षारोपण अभियान चलाया गया. मौके पर इस वृक्षारोपण अभियान कार्यक्रम के नेतृत्व करने वाले एवं स्कूल के सचिव फादर जोआकिम नेे अपने संभाषण में पेड़ों का महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संसार में रहने वालों को वायु की जरूरत है.हम लोगों को पेड़ों के माध्यम से ऑक्सीजन मिलता है.इसकी अहमियत को देखते हुए हर मनुष्य को पर्यावरण संबंधी जागरूकता पैदा करना चाहिए.इस संदेश को जन-जन तक पहुंचाकर पर्यावरण की रक्षा करने की दिशा में कदम उठाना चाहिए. इस स्कूल के अलावे संत मेरीस के परिवार के सचिव, कोऑर्डिनेटर, कार्यालय कर्मी, शिक्षकगण, अभिभावक गण के साथ नन्हे-मुन्ने छात्रों के द्वारा वृक्षारोपण अभियान में सहयोग रहा. इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने वृक्षारोपण करते रहने का वादा किया.
रविवार, 1 अक्टूबर 2023
पटना : मिशनरी स्कूल में ‘पेड़ लगाओं और पर्यावरण बचाओं‘ वृक्षारोपण अभियान
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें