बिहार : भाजपा के पूर्व मीडिया प्रभारी ने थामा कांग्रेस का दामन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 1 अक्टूबर 2023

बिहार : भाजपा के पूर्व मीडिया प्रभारी ने थामा कांग्रेस का दामन

Bjp-leader-join-congress
पटना. डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह के बिहार कांग्रेस का अध्यक्ष बनने के बाद से भाजपा नेताओं का भगवा पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने का सिलसिला जो शुरू हुआ वह वदस्तूर जारी है. इसमें भाजपा नेतृत्व वाली एनडीए के विभिन्न घटक दल भी शामिल हैं. कांग्रेस नेतृत्व के बदले तेवर और उसके प्रभाव से प्रेरित होकर भाजपा के पूर्व मीडिया प्रभारी अरविन्द ठाकुर एवं चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डा0 सत्यजीत सिन्हा अपने दर्जनों समर्थकों के साथ आज भाजपा छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया.प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने उन्हें कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करवायी. इसके अलावा कई अन्य नेताओं ने भी आज विभिन्न दलों को छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. इनमें प्रमुख हैं औरंगाबाद के डा0 तुलसी यादव एवं सिद्धि यादव तथा गया के धर्मेन्द्र कुमार. इसके अलावा जिन महिला नेत्रियों ने आज कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की उनमें सविता वर्मा एवं अंजलि सिन्हा प्रमुख हैं. किशनगंज से कांग्रेस सांसद मो0 जावेद के सम्मान में आयोजित समारोह में इन नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को  कांग्रेस में शामिल कराया गया. इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस का पूरा नेतृत्व मौजूद था.

कोई टिप्पणी नहीं: