मधवापुर/मधुबनी जिले के जयनगर अनुमंडल मुख्यालय अवस्तिथ 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर के कार्यक्षेत्र में भारत-नेपाल बाह्य सीमा चौकी मधवापुर के जिम्मेवारी के इलाके में सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने नाबालिक नेपाली लडकी को पकड़ा। सीमा चौकी मधवापुर के जवानो ने चेक पोस्ट पर दैनिक ड्यूटि के दौरान एक नाबालिक लड़की को सीमा स्तंभ संख्या-295/06 से लगभग 20 मीटर भारतीय क्षेत्र में परेशान हालत में देखा। यह लड़की ग्राम- जटही, जिला- धनुषा (नेपाल) से भारत शादी के इरादे से घर से भाग कर आयी थी। मधवापुर के प्रभारी महोद मनीष देवानन्द सहायक कमांडेंट ने गहन पूछताछ के बाद इस संदर्भ में नेपाली पुलिस से बात किया गया और नाबालिक नेपाली लड़की को सशस्त्र सीमा बल के द्वारा भारतीय एवं नेपाली गैर सरकारी संगठनों एवं नाबालिक नेपाली लड़की माता-पिता के सामने नेपाली पुलिस को सुपुर्द किया गया। इस बाबत गोविंद सिंह भंडारी कमांडेंट, 48वी वाहिनी जयनगर ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा पर होने वाली मानव तस्करी और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिये नाका, पेट्रोलिंग और विशेष गश्ती के माध्यम से निरन्तर प्रयासरत है और अवैध रूप से हो रही गतिविधियों पर पूर्णरूप से प्रतिबंधित किया जा सके।
रविवार, 8 अक्टूबर 2023

मधुबनी : मधवापुर भारत-नेपाल सीमा पर नेपाल की नाबालिक लड़की को एसएसबी ने पकड़ा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें