मधुबनी : ग्राम रक्षा दल की जिलास्तरीय बैठक हुई संपन्न, कई बिन्दुओं पर हुई चर्चा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 14 अक्टूबर 2023

मधुबनी : ग्राम रक्षा दल की जिलास्तरीय बैठक हुई संपन्न, कई बिन्दुओं पर हुई चर्चा

Gram-raksha-dal-madhubani
राजनगर/मधुबनी, बिहार ग्राम रक्षा दल मधुबनी जिला इकाई की बैठक राजनगर थाना क्षेत्र के राज मैदान परिसर में दल के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र दास की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बिहार ग्राम रक्षा दल के प्रदेश अध्यक्ष प्रसाद राऊत उपस्थित हुए। बैठक को संबोधित करते हुए दल के प्रदेश अध्यक्ष राम प्रसाद राऊत ने कहा कि जमुई जिला के अंतर्गत चकाई प्रखण्ड के अध्यक्ष स्वर्गीय सुशील मरांडी को बेरहमी से हत्या कर दी गई, एक वर्ष पूर्व उसके पति को हत्या कर दिया गया था, जो आज तक हत्यारों का पता नहीं चला की उनकी हत्या की गई या वे आत्महत्या किये? सूचना मिलते ही धर्मेंद्र दास और मैं स्वयं जमुई जिला प्रशासन से मुलाकात कर उक्त घटना की उच्च स्तरीय जांच, मुआवजा एवं गिरफ्तारी की मांग किए थे। जिला प्रशासन त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी कर जेल भी भेज दिया गया है, इसके लिए जिला प्रशासन बधाई के पात्र हैं। श्री राउत ने कहा है कि ग्राम रक्षा दल के नौजवानों के प्रति बिहार सरकार संवेदनशील नहीं है, क्योंकि ग्राम रक्षा दल के नेतृत्वकर्ता में एकजुटता का आभाव हैं, जिसका भरपूर फायदा बिहार सरकार उठा रही है। यदि लोकसभा चुनाव से पहले सरकार संज्ञान नहीं लिया, तो बिहार सरकार का जमकर विरोध ही नहीं करेंगे, बल्कि लोकसभा चुनाव में अपना प्रत्याशी भी खड़ा किया जाएगा और बिहार सरकार को ईंट से ईंट बजाने का भी काम करेंगे। आश्चर्य व्यक्त करते हुए श्री राऊत ने कहा है कि बिहार सरकार बिना मतलब की काम करके इतिहास रचने की ढिंढोरा पीट रही है, लेकिन ग्राम रक्षा दल के नौजवानों के मान, सम्मान, स्वाभिमान एवं मानदेय, स्थाईकरण के लिए कोई भी कदम नहीं उठाई जा रही है। जबकि वर्षों से सड़क से लेकर संसद तक मुद्दा उठाई जा रही है, उसके बावजूद भी सरकार संज्ञान लेने को तैयार नहीं है, जो बहुत ही दुखद एवं निंदनीय बात है। ग्राम रक्षा दल एवम दलपति के अस्तित्व को मिटाया जा रहा है। लोकसभा चुनाव से पहले सरकार घोषणा करे, नहीं तो सुबे बिहार में विरोध के लिए तैयार रहे। हम ग्राम रक्षा दल एवं दलपति के लोग सरकार से दो-दो हाथ करने को तैयार हैं। वहीं, दल के प्रदेश महामंत्री विजय कुमार साह एवं जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र दास ने प्रदेश अध्यक्ष रामप्रसाद राऊत के बातों की सराहना करते हुए बिहार सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले बिहार सरकार ग्राम रक्षा दल की मांगों को संज्ञान ले, नहीं तो लोकसभा और विधानसभा में विरोध झेलने के लिए तैयार रहे। साथ ही ग्राम रक्षा दल के सभी सम्मानित व्यक्तियों को एक जुट होने का भी आह्वान किया है और मधुबनी जिले के सभी प्रखंड मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना, प्रदर्शन, अनशन, भूख हड़ताल, मशाल जुलूस एवं मोटरसाइकिल रैली निकलने का आह्वान किया गया। इस बैठक में प्रदेश महामंत्री विजय कुमार साह, राजा गुप्ता, सरोज पासवान, अनिल पासवान, राम सोगारथ यादव, सदाशिव ठाकुर, देव चन्द्र प्रसाद, सचिदानंद चौधरी, मुकेश कुमार गुप्ता, लाल बाबू यादव, उदय कुमार सिंह, देवेन्द्र कुमार, रजनीश पासवान, संजीत राम, राकेश दास,  दीनबंधु झा, हरिनाथ पासवान, अशोक माली, भरत पण्डित,जय प्रकाश, राजीव कुमार मण्डल, अजय कुमार साह, संतोष पासवान, लीलाधर यादव, दिनेश कुमार साह, मो. समीम, फूल कुमार साह सहित सैकड़ों ग्राम रक्षा दल के नौजवान उपस्थिति थे।

कोई टिप्पणी नहीं: