घोघरडीहा/मधुबनी, नेहरू युवा केंद्र एवं युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित प्रखंड स्तरीय "मेरी माटी-मेरा देश" कार्यक्रम घोघरडीहा प्रखंड के राष्ट्रीय युवा समन्वयक बिनायक प्रसाद के नेतृत्व सीएमबी कॉलेज घोघरडीहा के परिसर में पूरे हर्षोल्लास एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में कलश यात्रा कर मिट्टी एवं चावल एकत्रित किया गया। वहीं बिनायक प्रसाद ने बताया कि देश के विभिन्न प्रखंडों से एकत्रित मिट्टी तथा चावल से राजधानी दिल्ली में अमृत वाटिका बनाया जाएगा। सभी ने प्रधानमंत्री के पंच प्रण की शपथ ली। वही अपने संबोधन में जितेंद्र कुमार यादव ने कहा कि इसके अंतर्गत वर्ष 2047 तक भारतवर्ष को विकसित राष्ट्र बनाने, गुलामी के हर एक अंश से मुक्ति पाने, अपनी ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक विरासत पर गर्व करने, नागरिकों में एकजुटता तथा देश के प्रति कर्तव्य की भावना का संचार करने का संकल्प लेना चाहिए। यह गौरव की बात है कि हर गांव,पंचायत एवं प्रखंड स्तर से "मेरी माटी-मेरा देश" अमृत कलश यात्रा के माध्यम से मिट्टी एवं चावल एकत्रित कर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि के लिए दिल्ली पहुंचाया जायेगा। इस मौके पर कॉलेज के प्राचर्य डॉ. कीर्तन साहू, डॉ. हरिशंकर राय, डॉ. अब्दूल वदूद कासमी, डॉ. श्रवण कुमार, निवर्तमान छात्र संघ पदाधिकारी जितेन्द्र कुमार यादव, समन्वयक विनायक प्रसाद और अन्य छात्र-छात्राओं उपस्थित थे।
रविवार, 15 अक्टूबर 2023
मधुबनी : सीएमबी कॉलेज घोघरडीहा में "मेरी माटी-मेरा देश" कार्यक्रम का हुआ आयोजन
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें