सीहोर : 63 की उम्र में मोहन पाराशर ग्रीस में करेंगे देश का प्रतिनिधित्व - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 26 अक्टूबर 2023

सीहोर : 63 की उम्र में मोहन पाराशर ग्रीस में करेंगे देश का प्रतिनिधित्व

Sehore-mohan-parashar
सीहोर। कुछ करने और सफल होने की कोई उम्र नहीं होती। जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम बिलकिसगंज निवासी 63 वर्षीय वेट लिफ्टर ने इस बात को सच कर दिखाया है। उन्होंने मात्र 13 साल वेट लिफ्टिंग शुरू की। अब 63 की उम्र में लगातार इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक जीतकर एकबार फिर खुद को साबित करते आ रहे है। एक बार फिर आगामी 2 नवंबर को ग्रीस के एथेंस में होने वाली वेट लिफ्टिंग की मास्टर्स वल्र्ड चैम्पियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार 63 वर्षीय मोहन पाराशर किसी पहचान के मोहताज नहीं है। वेट लिफ्टिंग कोचिंग के साथ-साथ ही वह विश्व स्तर पर क्षेत्र का नाम रोशन करते हुए आ रहे है। उनका चयन आगामी दो नवंबर से पांच नवंबर तक ग्रीस के एथेंस में खेली जाने वाली वेट लिफ्टिंग वल्र्ड चैम्पियनशिप में हुए है। इस संबंध में वेट लिफ्टिर श्री पाराशर ने बताया कि एथेंस में 60 से 64 आयु वर्ग एवं 89 किलोग्राम में देश के एक मात्र खिलाड़ी होंगे। वहं 30 अक्टूबर को ग्रीस के लिए रवाना होंगे। इससे पहले वर्ष 21 में आस्ट्रेलिया से कामनवेल्थ, 23 में वल्र्ड कप से भारत के लिए स्पर्ण पदक जीत चुके है। इस मौके पर खिलाडिय़ों के द्वारा उत्साह के साथ रवाना किया जाएगा। पूर्व में 63 वर्षीय वेट लिफ्टर पाराशर को न्यूजीलैंड के आकलैंड में मास्टर्स वल्र्ड कप वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता के लिए रवाना किया था। जिसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए 60 से 64 आयु वर्ग के 89 किलोग्राम वर्ग में 140 किलोग्राम वजन उठाकर पहले ही दिन स्वर्ण पदक हासिल किया था। इस प्रतियोगिता में वह मध्य प्रदेश से एक मात्र खिलाड़ी के रूप में गए थे। उन्होंने प्रतियोगिता में 60 देशों के वेट लिफ्टिरों को पीछे छोडक़र यह कारनामा किया है। पाराशर का कहना है कि वह मात्र 13 साल की उम्र से ही वेट लिफ्टिंग कर रहे हैं, वेट लिफ्टिंग करना मेरा जुनून है। यही कारण है कि उन्होंने 63 की उम्र में देश के लिए स्वर्ण पदक जीता है। उन्होंने बताया कि ग्रीस में होने वाली मास्टर वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप के लिए बिलकिसगंज स्थित अपने जिम में हर रोज आठ से 10 घंटे रहे थे। इस अभ्यास के कारण ही उन्होंने गोल्ड हासिल किया। उन्होंने बताया कि वह वर्ष 1978 से 1982 तक लगातार पांच बार स्टेट चैम्पियन रहे हैं और उनके कोचिंग सेंटर में आधा दर्जन से अधिक वेट लिफ्टिरों ने नेशनल और खेलो इंडिया आदि में मेडल हासिल किए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: