वाराणसी : रोमाचंक मैच में प्रशासन एकादश को मिली जीत, डीएम ने की घातक गेंदबाजी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 26 अक्टूबर 2023

वाराणसी : रोमाचंक मैच में प्रशासन एकादश को मिली जीत, डीएम ने की घातक गेंदबाजी

Varanasi-administration
वाराणसी (सुरेश गांधी) सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत काशी पत्रकार संघ एवं प्रशासन एकादश के बीच एक शानदार मैच खेला गया। इस मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच के रोमचांक मुकाबले में प्रशासन एकादश को जीत हासिल हुई। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने घातक गेंदबाजी की। उन्होंने मात्र सात रन खर्चकर तीन बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। मैन ऑफ द मैच सहायक नगर आयुक्त अमित शुक्ला की शानदार बल्लेबाजी 38 रन (27 गेंद, तीन चौके, दो छक्के) की मदद से जिला प्रशासन ने दो गेंद रहते रोमांचक जीत दर्ज की। इस मुकाबले को देखने के लिए काफी संख्या में दर्शक पहुंचे थे। जयनारायण इंटर कालेज के मैदान पर टॉस जीतकर पहले खेलते हुए काशी पत्रकार संघ की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में अपने सभी विकेट गंवाकर 90 रन बनाए। अमित मिश्रा ने 38 एवं पुरूषोत्तम चतुर्वेदी ने 17 रनों का अंशदान किया। जिलाधिकारी एस राजलिंगम के अलावा सुजीत कुमार ने तीन और रवि कुमार ने दो विकेट चटकाए। जवाब में 91 रनों के विजय लक्ष्य को जिला प्रशासन की टीम ने दो गेंद शेष रहते हुए चार विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। अपर नगर आयुक्त अमित शुक्ला ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 38 रन बनाए। दुष्यंत ने 19 और सुजीत ने 10 रनों का अंशदान किया। अमित मिश्र, रविकर दुबे, दीनबंधु राय और शंकर चतुर्वेदी को एक-एक कामयाबी हाथ लगी। शाश्वत और देवेश ने अम्पायरिंग और आनन्द विजय सिंह ने स्कोरिंग की। काशी पत्रकार संघ की ओर से रोहित चतुर्वेदी, शैलेश चौरसिया, विनय शंकर सिंह, संदीप गुप्ता, संजय गुप्ता और चंदन रूपानी ने  भी शानदार खेल का प्रदर्शन किया।


सूचनाधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी एस. राजलिंगम की घातक गेंदबाजी (7/3) मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल की बेहतरीन क्षेत्ररक्षण (2 विकेट) व मैन आफ द मैच सहायक नगर आयुक्त अमित शुक्ला की शानदार बल्लेबाजी 38 रन (27 गेंद, तीन चौके, दो छक्के) की मदद से जिला प्रशासन की टीम ने काशी पत्रकार संघ की टीम को 6 विकेट से शिकस्त दी। मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने बेहतरीन क्षेत्ररक्षण किया। 91 रनों के विजय लक्ष्य को जिला प्रशासन की टीम ने दो गेंद शेष रहते हुए चार विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। दोनों के बीच मैच काफी रोमांचक रहा। इसके अलावा दुष्यंत ने 19 और सुजीत ने 10 रनों की पारी खेली। पत्रकार एकादश से अमित मिश्र, रविकर दुबे, दीनबंधु राय और शंकर चतुर्वेदी को एक-एक कामयाबी हाथ लगी। शाश्वत और देवेश ने अम्पायरिंग और आनन्द विजय सिंह ने स्कोरिंग की। काशी पत्रकार संघ की ओर से रोहित चतुर्वेदी, शैलेश चौरसिया, विनय शंकर सिंह, संदीप गुप्ता, संजय गुप्ता और चंदन रूपानी ने  भी शानदार खेल का प्रदर्शन किया।


इस अवसर पर काशी पत्रकार संघ के महामंत्री अखिलेश मिश्र, पूर्व अध्यक्ष योगेश कुमार गुप्त, वाराणसी प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरुण मिश्र, शुभाकर दुबे, संघ के कोषाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेन्द्र नारायण तिवारी, देवकुमार केशरी, हरिबाबू श्रीवास्तव, मोहम्मद जावेद, डॉ जिनेश, सुरेश गांधी, ओमप्रकाश राय चौधरी, आशुतोष पाण्डेय, एडीएम सिटी आलोक वर्मा, एडीएम प्रशासन, एसीएम (तृतीय) आनन्द मोहन उपाध्याय, अपर नगर आयुक्त दुष्यंत कुमार मौर्य, सहायक नगर आयुक्त संजय कुमार तिवारी, बीएसए अरविन्द पाठक, जिला प्रोबेशन अधिकारी सुधाकर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी, राकेश कुमार, नितीश कुमार, अभिषेक कुमार, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी आरपी सिंह, जिला सूचना अधिकारी डॉ सुरेन्द्र पाल सहित मीडिया, खेल और जिला प्रशासन से जुड़े विभिन्न विभागों के आला अधिकारी मौजूद थे। विजेता और उपजेता टीम के खिलाड़ियों को जिलाधिकारी एस राजलिंगम, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल और काशी पत्रकार संघ के महामंत्री अखिलेश मिश्र ने पुरस्कृत किया।

कोई टिप्पणी नहीं: