'अनेकता में एकता' का जश्न होगा भारत के ‘डेयर टू ओवरकम’ में - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 1 अक्टूबर 2023

'अनेकता में एकता' का जश्न होगा भारत के ‘डेयर टू ओवरकम’ में

Dare-to-overcome
डेयर टू ओवरकम इंडिया (डीटीओ) का दिल्ली चैप्टर, समावेशी, विविध और शांतिपूर्ण कार्य वातावरण बनाने एवं मूल मूल्यों को बढ़ावा देने वाला अग्रणी मंच, 4 अक्टूबर 2023 को नई दिल्ली, भारत में पहलीबार आयोजित हो रहा है। टीमवर्क आर्ट्स द्वारा निर्मित डीटीओ, सर्वोत्तम प्रथाओं, नैतिक गुणों और कॉर्पोरेट मूल्यों को साझा करने, विविध संस्कृतियों के बीच एकता और समझ को बढ़ावा देने,  स्थायी शांति और समृद्धि की दिशा में काम करने के लिए वैश्विक व्यापार से जुड़े लीडर्स  को एक साथ एक मंच पर ला रहा  है।


इस कार्यक्रम में पैनल चर्चा, पुरस्कार समारोह और मुख्य भाषण शामिल होंगे। डीटीओ-इंडिया में उद्योग जगत के लीडर, व्यवसायी जो अनेकता में एकता का समर्थन करते हैं  भाग लेंगे। एजेंडे में भौगोलिक और संगठनात्मक सीमाओं से परे महत्वपूर्ण विषयों को संबोधित करने वाली पूर्ण चर्चा, ब्रेकआउट सत्र और राउंडटेबल  सम्मेलनों की एक श्रृंखला शामिल हैं । डीटीओ ने प्रसिद्ध बहुराष्ट्रीय निगमों के वरिष्ठ नेताओं को शामिल करते हुए एक प्रभावशाली मुख्य वक्ता पैनल तैयार किया है। एक चर्चा में, करुण गुप्ता, वित्त निदेशक - भारत, सेल्सफोर्स; मनोज पॉल, प्रबंध निदेशक - भारत, इक्विनिक्स; वी चंद्रमौलिस्वरन (मौली), उपाध्यक्ष डेटा, पेयपल; और एनडीटीवी की संपादकीय निदेशक सोनिया सिंह, भारत और वैश्विक स्तर पर अपनी कंपनियों द्वारा कार्यस्थल की सांस्कृतिक विविधता को अपनाने पर चर्चा करेंगी। दिन भर चलने वाले सम्मेलन में उद्योग जगत की प्रभावशाली महिला लीडर्स  का एक प्रतिष्ठित पैनल भी शामिल होगा। डॉ. ज्योत्सना सूरी, चेयरपर्सन और एमडी, भारत होटल लिमिटेड; और नैना लाल किदवई, चेयरपर्सन रोथ्सचाइल्ड इंडिया और वरिष्ठ सलाहकार एडवेंट प्राइवेट इक्विटी, लैंगिक विविधता, समानता और समावेशन के क्षेत्रों में कार्यस्थल में प्रगति पर चर्चा करेंगे। वे टीमवर्क आर्ट्स के प्रबंध निदेशक संजोय  के. रॉय के साथ बातचीत करेंगे। कुछ सत्र कॉर्पोरेट सांस्कृतिक विविधता, समूह विकास और भारत में बहुराष्ट्रीय कंपनियों में प्रभाव, और महिला बिजनेस लीडर   के बीच गठबंधन को बढ़ावा देने जैसे विषयों पर चर्चा करेंगे। सम्मानित पैनलिस्ट विविधता और समावेशन को अपनाने का लक्ष्य रखने वाली कंपनियों के लिए अंतर्दृष्टि और रोडमैप रणनीतियों को साझा करेंगे।


एनारॉक प्रॉपर्टी कंसल्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य संस्कृति प्रचारक गगन सिंह, चुनौतीपूर्ण कार्यस्थल विविधता ,संस्कृति और प्रभावी रणनीतियों जैसे क्षेत्रों में विविधता पर विचार रखेंगे. इस सत्र में उनके साथ   ज़ैनब पटेल, इन्क्लूजन एंड डाइवर्सिटी हेड   पेरनोड रिकार्ड इंडिया से शामिल रहेंगे। प्रसिद्ध आध्यात्मिक नेता साध्वी भगवती सरस्वती संस्कृतियों के बीच नेविगेट करने के अपने अनूठे अनुभवों को साझा करेंगी, उन महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रकाश डालेंगी जिन्हें भारतीयों को पश्चिम के बारे में समझना चाहिए। इस ज्ञानवर्धक मुख्य सत्र  का उद्देश्य सांस्कृतिक समझ और खुशहाली  को बढ़ावा देना है। यूएस और भारतीय कार्यस्थलों के बीच सहयोग बढ़ाने वाले सत्र बिल्डिंग ब्रिज में भारतीय और अमेरिकी कंपनियों के बीच सहयोग पर चर्चा की जायेगी . इस सत्र में भारत, अमेरिका  के  व्यावहारिक और सांस्कृतिक पहलुओं पर परिचर्चा की जायेगी, जिन्हें और अधिक मजबूत और पारदर्शी  करने की आवश्यकता है। पैनलिस्ट सफल अंतर-सांस्कृतिक साझेदारी को बढ़ावा देने के लिए रणनीतियों पर भी  चर्चा करेंगे। डीटीओ-ओवरकम -इंडिया 2023 एम्प्लोई रिसोर्स ग्रुप्स (ईआरजी) की  पहली अंतरराष्ट्रीय सभा है  जो  कॉर्पोरेट कार्यस्थलों में अंतरसांस्कृतिक समझ और भागीदारी  को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है. जिसमें बहुराष्ट्रीय कंपनियों (एमएनसी) सेल्सफोर्स, पेपल, इक्विनिक्स, अमेरिकन एयरलाइंस आदि के प्रतिनिधि शामिल होंगे। डीटीओ की विविधता में एकता वैश्विक सभा नई दिल्ली के ताज महल होटल में  4 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। डीटीओ भारत की जी20 सफलता पर आधारित है. टीमवर्क आर्ट्स डीटीओ अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम भारत में आयोजित कर रही है.

कोई टिप्पणी नहीं: