फतेहपुर : सेमौरी में समाजवादी पार्टी ने की जन चौपाल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 1 अक्टूबर 2023

फतेहपुर : सेमौरी में समाजवादी पार्टी ने की जन चौपाल

Samajwadi-party-jan-chaupal
फतेहपुर। रविवार को हुसैनगंज विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सेमौरी में समाजवादी पार्टी ने जन चौपाल के द्वारा समस्त क्षेत्र वासियों को 2024 के लोकसभा चुनाव में सपा को जिताने की बात कही है। बताते चलें कि लोकसभा के निकट तैयारी के लिए समाजवादी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्याम लाल पाल ने जन चौपाल के माध्यम से क्षेत्रवासियों को चुनावी मूल मंत्र दिया। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक एवं सपा नेत्री ऊषा मौर्य ने वर्तमान की स्थिति पर जनता से संवाद करते हुए डबल इंजन की सत्तारूढ़ दल भाजपा पर जमकर करारा प्रहार किया है साथ ही योगी सरकार में महिलाओं की सुरक्षा एवं बढ़ते अपराध पर हमलावर होते हुए कहा कि बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाले आज बेटियों के साथ अपराध करते हैं और भाजपा नेताओं को यही सरकार शरण भी देती है, इसके अलावा गरीब, मजदूर, मजलूम एवं किसानों को ये सरकार प्रताड़ित करती है जिस पर लोगों ने सहमति जताई है। इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह यादव, अध्यक्ष नगर पालिका फतेहपुर राजकुमार मौर्य, जिला पंचायत सदस्य राम प्रताप यादव, शैलेंद्र यादव, आदित्य मुन्ना मौर्य, पूर्व प्रधान गंगा प्रसाद पाल, रंजीत सिंह चौहान, नागेंद्र यादव, मोहम्मद जहीर, मोहम्मद अजहर, राजेंद्र मौर्य पूर्व प्रधान, ओम प्रकाश पटेल, राज बाबू, बबलू यादव, असद, शिवदेश, फकरुल हुसैन, मनोज, वीरेंद्र, पप्पू पासवान, सुघर यादव आदि पदाधिकारियों सहित कई कार्यकर्ता व स्थानीय लोग उपस्थित रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: