- सरकार जातिगणना की विस्तृत रिपोर्ट पेश करेगी
पटना, बिहार विधान मंडल का शीतकालीन सत्र आगामी 6 नवंबर से शुरू होगा। इस दौरान कुल 5 बैठक होगी। विधान सभा का शीतकालीन सत्र इसलिए महत्वपूर्ण हो गया है, क्योंकि इसी सत्र में सरकार जाति आधारित गणना की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। सत्र के पहले दिन सामान्य कामकाज के बाद शोक प्रस्ताव पारित किया जाएगा। 7 से 9 नवंबर तक राजकीय विधेयक और राजकीय कार्य संपादित किये जाएंगे, जबकि अंतिम दिन 10 नवंबर को गैरसरकारी संकल्पों पर चर्चा होगी। विधान सभा और विधान परिषद दोनों ने सत्र से संबंधित सूचना अपने सदस्यों को भेज दी है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सरकार जाति आधारित गणना की विस्तृत रिपोर्ट सदन में प्रस्तुत करेगी। इस रिपोर्ट में जिलावार जातियों की संख्या, जातियों की बसावट, जमीन और संसाधनों पर आधिपत्य से जुड़ी अन्य रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी। इसी दौरान सरकार सर्वदलीय बैठक बुलाकर जाति आधारित गणना की रिपोर्ट के आधार पर आरक्षण के नये फार्मूले पर भी सर्वसम्मति हासिल करने की कोशिश करने की कोशिश करेगी।
---- वीरेंद्र यादव न्यूज -------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें