पटना, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना के निदेशक डॉ. अनुप दास ने गांधी जयंती के अवसर पर संस्थान के सफाई मित्रों को सम्मानित किया। महात्मा गांधी जी के 154वीं जयंती के अवसर पर संस्थान के कर्मचारियों को संबोधित करते हुए डॉ. दास ने 'कचरा मुक्त भारत' की थीम को सफल बनाने के लिए कार्यस्थलों, सार्वजनिक स्थानों, घरेलू परिसरों आदि में स्वच्छता और सफाई की आवश्यकता पर जोर दिया। इस अवसर पर निदेशक द्वारा संस्थान में कार्यरत सभी सफाई मित्रों को सम्मानित किया गया। डॉ. दास ने कार्यस्थलों को स्वच्छ रखने में सफाई मित्रों के योगदान के बारे बताया और कहा कि संस्थान द्वारा जो भी कार्य किए जा रहे हैं, उसमें सफाई मित्र भी समान रूप से योगदान दे रहे हैं।
मंगलवार, 3 अक्टूबर 2023

बिहार : कृषि अनुसंधान परिषद पटना में सफाई मित्रों को सम्मानित किया गया
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें