वाराणसी : सीईपीसी के राजा शर्मा ने किया म्यूचुअल फंड ज़रूरी हैं! पुस्तक का विमोचन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 8 अक्टूबर 2023

वाराणसी : सीईपीसी के राजा शर्मा ने किया म्यूचुअल फंड ज़रूरी हैं! पुस्तक का विमोचन

  • वित्तीय साक्षरता फैलाने की इस अद्भुत पहल के लिए टीम टीसीएम बधाई के पात्र है : महावीर प्रताप शर्मा
  • सेवा के उच्च मापदंडों को हमेशा कायम रखा जाएगा : अंकुश ठुकराल

Book-launch-varanasi
वाराणसी (सुरेश गांधी) कालीन निर्यात संवर्धन परिषद के कार्यवाहक चेयरमैन  महावी प्रताप शर्मा ने रविवार को इंडिया कारपेट उक्स्पों परिसर में म्यूचल फंड जरुरी है, पुस्तक का विमोचन किया। उनके साथ पूर्व सीओए सदस्य भरत लाल मौर्य, ओंकार मिश्रा बच्चा, घनश्याम शुक्ला, राजेंद्र मिश्रा और हरीश सहगल, संजय श्रीवास्तव, सुरेश गांधी और मुश्ताक अहमद मौजूद थे। इस मौके पर महावीर प्रताप शर्मा ने म्यूचुअल फंड और अन्य वित्तीय उत्पादों के बारे में बताते हुए कहा कि वित्तीय साक्षरता फैलाने की इस अद्भुत पहल के लिए टीम टीसीएम, सीए एके ठुकराल और सीए अंकुश ठुकराल को बधाई के पात्र है। खास बात यह है कि कारपेट एक्स्पों में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रदर्शकों को पुस्तक की प्रतियां दूसरी मंजिल की दुकान नंबर 11 बी एक प्रति प्राप्त कर सकते हैं।


महावीर प्रताप शर्मा ने कहा कि एक विकसित अर्थव्यवस्था के लिए व्यापक भागीदारी वाला एक मजबूत वित्तीय बाजार आवश्यक है। इस व्यापक उद्देश्य के साथ बचत, निवेश और आय में भागीदारी को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से म्यूचुअल फंड एक कारगर उपाय है। पिछले कुछ वर्षों में टीसीएम ने म्यूचुअल फंड में काफी वृद्धि हुई है। इसने मौजूदा गिरावट से पहले घरेलू बाजारों में नया रिकॉर्ड भी बनाया है. विदेशी बाजारों से भी लगातार सुस्ती के संकेत हैं. ऐसे में म्यूचुअल फंड निवेशकों के लिए उत्त्म साधन साबित हुआ है। इसकी बड़ी वजह निवेशकों के बीच बढ़ती जागरुकता, बढ़ता मिडिल क्लास और फाइनेंशियल इन्क्लूसन को मिल रहा प्रोत्साहन है. म्यूचुअल फंड्स के जरिए निवेशक डेट, इक्विटी और हाइब्रिड इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश कर पा रहे हैं. हमें यह समझना होगा कि निवेश के लिए सिस्टमैटिक और अनुशासित अप्रोच के चलते टीसीएम की लोकप्रियता तेजी से बढ़ी है. इसमें निवेशकों को रूपी कॉस्ट एवरेजिंग और लॉन्ग टर्म वेल्थ क्रिएशन के लिए मार्केट रिस्क को कम करते हुए कम्पाउंडिंग का फायदा होगा.


बता दें, ठुकराल कैपिटल मार्केट (टीसीएम) को देश के 30 म्युचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर्स में शामिल किया गया है। खास बात यह है कि इस सूची में टीसीएम का नाम दूसरी बार शामिल किया गया है। कंपनी को मिली इस सफलता के उपलक्ष में मेधावी छात्रों के लिए छात्रवृत्ति योजना शुरू करने का निर्णय लिया गया है। 14 नवंबर बाल दिवस से इसका शुभारंभ किया जाएगा। इसके लिए 14 मेधावी छात्रों का चयन कर प्रतिवर्ष उन्हें ₹12000 की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। टीसीएम के संचालक चार्टर्ड अकाउंटेंट एके ठुकराल ने बताया कि उनके संस्थान को यह गौरव लगातार दूसरे साल हासिल हुआ है। उन्होंने कहा कि ऐसा हमारे निवेशकों के विश्वास के कारण ही संभव हुआ है। खास यह है कि उत्तर भारत नान मेट्रो में एकमात्र उनकी कंपनी को इस सूची में स्थान मिला है, जो गौरव का विषय है। ग्राहकों के लगातार विश्वास मिलने से हमारे कर्मचारी उत्साहित हैं। हमारी शाखाएं दिल्ली गुरुग्राम और वाराणसी में भी चल रही है। अंकुश ठुकराल ने कहा कि बढ़ती संख्या की वजह हमारे निवेशकों में विश्वास बनाए रखने के चलते यह संभव हो सका है। यह विश्वास 36 वर्षों की सेवा के बाद हासिल हो सका है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि यह विश्वास आगे भी काम रहेगा और सेवा के उच्च मापदंडों को हमेशा कायम रखा जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: