काठमांडू, नौ अक्टूबर, फलस्तीनी आतंकवादी समूह हमास के रॉकेट हमलों में इजराइल में नेपाल के 10 नागरिकों की मौत हो गयी तथा चार अन्य घायल हुए हैं। विदेश मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी। हमास ने शनिवार को दक्षिणी इजराइल में हवाई हमले किए जिसमें सैनिकों समेत कम से कम 700 लोगों की मौत हो गयी और करीब 2,000 लोग घायल हुए हैं। इजराइल रक्षा बल (आईडीएफ) ने जवाबी कार्रवाई करते हुए हमास के अहम ठिकानों पर हमले किए। इजराइल और गाजा में करीब 1,000 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। नेपाल के विदेश मंत्रालय ने यहां एक बयान में बताया कि इजराइल में हमास के हालिया हमले में 10 नेपाली नागरिकों की मौत हो गयी। उसने बताया कि किब्बुत्ज एलुमिम में एक खेत में काम कर रहे नेपाल के 17 नागरिकों में से दो को सुरक्षित बचा लिया गया, चार घायल हो गए तथा एक अभी लापता है। यरुशलम में नेपाल दूतावास ने एक बयान में कहा, ‘‘हमें उस घटनास्थल से 10 नेपाली नागरिकों की मौत की सूचना मिली है जहां हमास ने हमला किया था।’’ सैन्य सूत्रों के अनुसार, हमास के हमले में मारे गए सभी 10 लोग पश्चिमी नेपाल में सुदूर पश्चिम विश्वविद्यालय के कृषि के छात्र थे। इजराइल में अभी नेपाल के 4,500 नागरिक देखरेख कर्मी के तौर पर काम रहे हैं। इजराइली सरकार के ‘लर्न एंड अर्न’ कार्यक्रम के तहत इजराइल में नेपाल के कुल 265 छात्र पढ़ाई कर रहे हैं। उनमें से 119 कृषि एवं वानिकी विश्वविद्यालय के, 97 त्रिभुवन विश्वविद्यालय के और 49 सुदूर पश्चिम विश्वविद्यालय के हैं। उनमें से सभी कृषि के स्नातक स्तर के छात्र हैं। दूतावास ने कहा, ‘‘हम घटना में मारे गए लोगों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं। एक लापता नेपाली नागरिक की तलाश करने के प्रयास किए जा रहे हैं। शिनाख्त होने के बाद शव जल्द ही नेपाल लाए जाएंगे।’’ नेपाल सरकार ने इजराइली सरकार से अनुरोध किया है कि जिन घायलों का इलाज हो रहा है, उनके लिए आवश्यक बंदोबस्त किए जाएं। मंत्रालय ने कहा कि वह स्वदेश लौटने के इच्छुक अपने नागरिकों को वापस लाने के लिए इजराइली सरकार और तेल अवीव में दूतावास के संपर्क में है। विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा, ‘‘नेपाल सरकार युद्धग्रस्त क्षेत्र से जल्द से जल्द अपने नागरिकों को निकालने के लिए प्रतिबद्ध है।’’ इसमें कहा गया है, ‘‘मंत्रालय में इजराइल में स्थिति का जायजा लेने, नेपाली नागरिकों की पहचान करने और जरूरत पड़ने पर नेपाली नागरिकों को बचाने के प्रयास करने के लिए विदेश मंत्री एन पी सौद के नेतृत्व में गठित समन्वय तंत्र की बैठक चल रही है।’’ ‘काठमांडू पोस्ट’ की खबर के अनुसार, नेपाल के मुख्य विपक्षी दल सीपीएन-यूएमएल ने प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल से नेपालियों को बचाने के वास्ते इजराइल के अपने समकक्ष बेंजामिन नेतन्याहू से बात करने के लिए भी कहा है। यूएमएल के मुख्य सचेतक पदम गिरी ने संसद में कहा, ‘‘बयान जारी करना और सदन को सूचित करना पर्याप्त नहीं है। सरकार को संकट के इस वक्त में अपने नागरिकों के संरक्षक की भूमिका निभानी चाहिए।’’ इजराइली सेना के अनुसार, इजराइल में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि बड़ी संख्या में लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं।
सोमवार, 9 अक्टूबर 2023

इजराइल में हमास के हमलों में नेपाल के 10 नागरिकों की मौत
Tags
# विदेश
Share This
Newer Article
बिहार में इस वर्ष करीब 70,000 पक्षियों के आने की सूचना
Older Article
झारखंड : हजारीबाग में पथराव में बजरंग दल के 10 कार्यकर्ता घायल
आलेख : रूस-यूक्रेन युद्धविराम: भारत की वैश्विक पहचान के नए अवसर
आर्यावर्त डेस्कMar 18, 2025विचार : क्या सरकारें बीजिंग+30 बैठक में जेंडर समानता पर ठोस कदम उठायेंगी?
आर्यावर्त डेस्कMar 16, 2025आलेख : अमेरिका की खनिजों को लेकर साम्राज्यवादी सोच
आर्यावर्त डेस्कMar 11, 2025
Labels:
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें