दरभंगा, महरानी अधिरानी रामेश्वर लता संस्कृत महाविद्यालय दरभंगा के प्रांगण में स्वच्छता के लिए श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य सह विश्वविद्यालय के सीसीडीसी डॉ. दिनेश झा की अध्यक्षता में महाविद्यालय परिसर में सफाई अभियान चलाकर स्वच्छ किया गया, साथ ही स्वच्छता की आवश्यकता की ओर छात्रों का ध्यान आकृष्ट किया। स्वच्छता के बाद सभागार में आयोजित संगोष्ठी में राष्ट्रीय सेवा के संयोजक डॉ. सुधीर कुमार झा एवं प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार आजाद ने जीवन में श्रमदान की आवश्यकता एवं महत्त को रेखांकित किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा अधिकारी डॉ. मुकेश प्रसाद निराला ने बताया कि छात्रों के बीच विभिन्न शैक्षिक प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। कार्यक्रम में डॉ. ममता पांडेय, डॉ. पवन कुमार झा, डॉ. निशा, डॉ. प्रमोद कुमार मिश्र, डॉ. प्रियंका तिवारी, दीपक कुमार, मनोज राम सहित महाविद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं एवं कर्मचारीगण सम्मिलित थे।
रविवार, 1 अक्टूबर 2023
Home
दरभंगा
बिहार
दरभंगा : रमेश्वरलता संस्कृत महाविद्यालय में स्वच्छता के लिए श्रमदान पर हुआ शैक्षिक स्पर्धाओं का आयोजन
दरभंगा : रमेश्वरलता संस्कृत महाविद्यालय में स्वच्छता के लिए श्रमदान पर हुआ शैक्षिक स्पर्धाओं का आयोजन
Tags
# दरभंगा
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें