बिहार : कृषि अनुसंधान परिषद पटना में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 13 अक्टूबर 2023

बिहार : कृषि अनुसंधान परिषद पटना में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ

Painting-compitition-patna
पटना,  भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना में विशेष स्वच्छता अभियान 3.0 के अंतर्गत दिनांक 13.10.2023 को BMP - 05 उच्च माध्यमिक विद्यालय के कक्षा नवम् एवं दशम् के विद्यार्थियों के लिए “स्वच्छ भारत” विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | संस्थान के निदेशक डॉ. अनुप दास के मार्गदर्शन में उक्त प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | डॉ. दास ने सभी विद्यार्थियों को स्वच्छता की महत्ता के बारे में बताया एवं अपने घर के आस-पास साफ-सफाई रखने के लिए प्रेरित किया।  प्रतियोगिता में कुल 23 विद्यार्थियों ने भाग लिया और अपनी कला के माध्यम से स्वच्छ भारत निर्माण के संदेश दिये। | इस दौरान विद्यार्थियों ने स्वच्छता की शपथ भी ली | विद्यार्थियों के साथ विद्यालय की प्रधानाध्यापिका डॉ. प्रतिभा शर्मा एवं शिक्षकगण श्री आलोक रंजन, श्रीमती कुमारी प्रभा एवं श्रीमती कोमल कुमारी उपस्थित थे | प्रतियोगिता संपन्न होने के बाद पुरस्कार वितरण किया गया |  कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वच्छता अभियान के नोडल अधिकारी डॉ. संजीव कुमार, प्रमुख, फसल अनुसंधान प्रभाग; डॉ. अमिताभ डे, प्रधान वैज्ञानिक; डॉ. मणिभूषण, प्रधान वैज्ञानिक; डॉ. रजनी कुमारी, वरिष्ठ वैज्ञानिक; डॉ. अभिषेक कुमार, वैज्ञानिक; डॉ. मनीषा टम्टा, वैज्ञानिक; डॉ. सोनाका घोष, वैज्ञानिक; श्री संजय राजपूत, तकनीकी अधिकारी एवं श्री उमेश कुमार मिश्र, हिंदी अनुवादक का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा |

कोई टिप्पणी नहीं: